RRKPK की Shabana Azmi की तरह झुर्रियों वाली त्वचा के लिए 6 बेहतरीन मेकअप टिप्स!

Tejal Limaje

झुर्रियों वाली त्वचा के लिए..

अगर आपकी त्वचा भी झुर्रियों वाली है, तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की तरह ये मेकअप टिप्स जरूर आजमाएं!

Image: Instagram

स्टेप 1

झुर्रियों की वजह से त्वचा काफी रूखी और बेजान होती है, इसीलिए सबसे पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइजर लगाएं।

Image: Instagram

स्टेप 2

त्वचा की झुर्रियों को मुलायम करने के लिए फाउंडेशन से पहले सिलिकॉन प्राइमर लगाएं।

Image: Instagram

स्टेप 3

ठीक शबाना आजमी की तरह प्राइमर के बाद त्वचा को लाइटवेट और मॉइस्चराइजिंग फाउंडेशन लगाएं, जिससे झुर्रियां छुप जाती है। 

Image: Instagram

स्टेप 4

फाउंडेशन के बाद हल्का पाउडर लगाएं, अगर नहीं भी लगाया तो भी चलेगा क्यों की पाउडर से झुर्रियां ज्यादा नजर आती है।

Image: Instagram

स्टेप 5

आँखों की पलकों पर शबाना जी की तरह लाइट लाइनर के साथ ही मैट आई शैडो का इस्तेमाल करें और हाइलाइटर का भी इस्तेमाल करें।

Image: Instagram

स्टेप 6

न्यूड या लाइट नैचुरल कलर की लिपस्टिक लगाते हुए शबाना आजमी की तरह अपना लुक पूरा करें।

Image: Instagram

Hema Malini ने RRKPK में Dharmendra और Shabana Azmi के किसिंग सीन पर दी प्रतिक्रिया

Image: Instagram