Image: Instagram
Image: Instagram
बॉलीवुड के प्रभावशाली एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज अपना 73वा जन्मदिन मना रहे है।
Image: Instagram
इस खास मौके पर क्या आप जानना चाहेंगे की एक्टर उनके लेडी लव रत्ना पाठक से कैसे मिले?
Image: Instagram
नसीरुद्दीन रत्ना पाठक से साल 1975 में मिले, जब वह दोनों भी थिएटर यानी नाटकों में काम किया करते थे।
Image: Instagram
1975 में सत्यदेव दुबे के नाटक 'संभोग से संन्यास तक' की रिहर्सल के दौरान दोनों पहली बार मिले।
Image: Instagram
लेकिन एकदूसरे के साथ काम करते करते दोनों में प्यार हुआ, ये लव एट फर्स्ट साइट नहीं सेकंड साइट था।
Image: Instagram
7 साल एकदूसरे को डेट करने के बाद नसीरुद्दीन और रत्ना ने आखिरकार 1982 में शादी कर ली।
Image: Instagram
अपने शादी में दोनों ने काफी एंजॉय किया था, जहां वह बीच पे गए, उन्होंने वाइन पी और स्विमिंग भी की।
Image: Instagram
उनकी शादी प्यार और दोस्ती के नीव पर आगे पहुँच चुकी है, दोनों 41 सालों से एकदूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते आ रहे है।
Image: Instagram
6 बार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है प्रभावशाली पिता का किरदार...