स्वस्थ खूबसूरत त्वचा है पानी? Expert ने बताई इन चीजों को करें अपने डाइट में शामिल!

Tejal Limaje

डाइट प्लान

गुड़गांव की डॉक्टर नेहा शर्मा ने स्वस्थ और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए एक्सपर्ट टिप्स दिए है और डाइट प्लान भी शेयर किया है।

Image: Instagram

फलाहार

त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए अपने आहार में कीवी, स्ट्रॉबेरी, संतरे जैसे खट्टे फलों को शामिल करना चाहिए।

Image: Instagram

विटामिन ए

एक्सपर्ट नेहा शर्मा ने बताया की, त्वचा की झुर्रियां कम करनी हो तो विटामिन ए युक्त आहार लेना सही होगा। 

Image: Instagram

हरी सब्जियां

हरी सब्जियां, गाजर, टमाटर, शकरकंद, कद्दू जैसे विटामिन ए युक्त सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करना चाहिए।

Image: Instagram

कैरोटीनॉयड

कैरोटीनॉयड युक्त पदार्थ त्वचा को फ्रेश दिखने में मदद करती है और मुँहासे, सोरायसिस को भी नियंत्रित करती है।

Image: Instagram

कैरोटीनॉयड युक्त आहार

इसमें कद्दू, अंगूर, गाजर, शिमला मिर्च, पत्तेदार हरी सब्जियाँ, ब्रोकोली, टमाटर जैसी सब्जियां और फलों का समावेश होता है।

Image: Instagram

विटामिन ई

ओमेगा फैटी एसिड और से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बादाम, अखरोट, अलसी के बीज, चिया बीज त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं।

Image: Instagram

Expert ने बताएं डिप्रेशन के 7 छुपे हुए लक्षण, जरूर पढ़े!

Image: Instagram