2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल में उसकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अपने बॉलीवुड को छोड़ने के फैसले से काफी सुर्ख़ियों में बनी रही। बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी अपने मुद्दों और बातों को लोगों के सामने रखने के लिए एक्ट्रेस ट्विटर का सहारा लेती दिखाई देती है। फिल्मी करियर को त्यागने के बाद जायरा अपने धार्मिक राह पर चल पड़ी। वही हाल ही में ट्विटर पर हिजाब और नकाब में खाना खाने वाली महिला की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी, जिसे लोग नकाब में खाना खाने के लिए ट्रोल कर रहे थे। वही जायरा को लोगों के ये ट्रोल बर्दाश्त नहीं हुए, और वह इस महिला को ट्रोल करने वालों पर भड़क उठी। साथ ही जायरा ने ट्वीट के माध्यम से अपना रिएक्शन भी शेयर किया।
बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान और एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ 2016 में आई फिल्म दंगल से जायरा वसीम काफी मशहूर हुई थी। फिल्म में निभाए अपने किरदार की वजह से जायरा काफी सुर्ख़ियों में बनी रही थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर की ऊंचाई छू ली थी। लेकिन अपनी पॉपुलैरिटी को त्यागते हुए जायरा ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ने का फैसला लिया और वह अपने धर्म के राह पर चल पड़ी। जहाँ एक्ट्रेस अपने करियर की ऊंचाई छूने वाली थी, वही उसका ये बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कई लोगों को रास नहीं आया। वही जायरा फिल्मी दुनिया से दूर अपने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में जायरा ने अपने एक ट्वीट से लोगों का ध्यान खींच लिया।
और पढ़े: Zaira Wasim Gets Called Out By Canadian Journalist About Her Locust Tweet. Says It Was Blown Out Of Proportion And That She’s Not An Actress Anymore
ट्विटर पर हाल ही में हिजाब और नकाब पहनी एक महिला बेहद वायरल हो रही थी। एक तस्वीर में ये महिला नकाब पहने हुए की अपना खाना खाते दिखाई दे रही है, और इस वजह से लोग इस महिला को ट्रोल करते हुए जाणार आ रहे है। वही जायरा वसीम ने इन ट्रोल्स पर अपना रिएक्शन देते हुए लोगों को करारा जवाब दिया है। जायरा ने ये तस्वीर रीट्वीट करते हुए लोगों का मुँह बंद कर दिया।
जायरा ने गुस्से में लिखा की, उसने हाल ही में एक शादी अटेंड की, जहा उसने भी इसी तरह नकाब पहने खाना खाया। ऐसे खाना खाना ये जायरा की खुद की पसंद थी। उसके आसपास के लोगों ने भी उसे कई बार नकाब उतारने के लिए कहा, लेकिन जायरा ने ऐसे नहीं किया। आगे जायरा लिखती है की, ऐसा वह दूसरे लोगों को दिखने के लिए नहीं करती, खुद के लिए करती है। लोगों को करारा जवाब देते हुए जायरा कहती है की लोगों को अब इसकी आदत डाल लेनी चाहिए।
और पढ़े: Zaira Wasim Criticises The Ongoing Hijab Controversy, Says, “Hijab Isn’t A Choice But An Obligation In Islam”
आमिर खान की फिल्म दंगल में काम करने के बाद, जायरा ने फिरसे एक बार आमिर के साथ द सीक्रेट सुपरस्टार में भी काम किया था। साथ ही जायरा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ द स्काई इज पिंक में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामियाब हुई थी। वही जायरा के इस गुस्सैल रिएक्शन से वह फिर एक बार सुर्ख़ियों में बनी है।