UP वॉरियर्ज की प्रतिभावान बल्लेबाज किरण नवगिरे ने रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ रोमांचक खेल खेलते हुए शानदार हाफ सेंचुरी मारी और अपने टीम के नाम जीत हासिल कर ली। इस जीत की खास बात यह थी की, इस 27 वर्षीय खिलाडी किरण नवगिरे ने अपने बल्ले पर कुछ लिखा था, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।
वुमन प्रीमियर लीग 2023 में, यूपी वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी किरण नवगिरे ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ग्रेस हैरिस के बॉलिंग पर शानदार 50 रन मारे और अपनी टीम को मैच जीता दिया। अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद भीड़ की तरफ किरण ने जब अपना बल्ला उठाया, तब उसके बल्ले ने लोगों का ध्यान खिंच लिया। किरण के बल्ले पर उसने अपने हाथों से महान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा था। जैसे ही किरण ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद भीड़ की तरफ अपना बल्ला उठाया, कैमरे ने उनके बल्ले पर पैन किया जिस पर ‘MSD 07’ लिखा था।
और पढ़े: Twitter Has Warm, Fuzzy Feels About Mandira Bedi In The Broadcasting Booth At The WPL
कल 5 मार्च को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में हुए वुमन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मैच के दौरान यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच भारी लड़त देखी गयी। इस मैच में किरण नवगिरे ने अपने शानदार खेल से लोगों का दिल जीत लिया। 170 के लक्ष्य को पार करने में वॉरियर्स की जीत में किरण नवगिरे सबसे आगे थी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए, किरण ने 43 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। उसके पारी में उसने 7 चौके और 3 छक्के मारे। आपको बता दे की, बिना स्पॉन्सर के बल्लेबाजी कर रही सोलापुर की इस खिलाड़ी पर महान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा हुआ था।
जैसे ही यह बात सोशल मीडिया पर आयी, तुरंत वाइरल हो गयी। इसके साथ ही लोगों ने किरण की जम कर तारीफ़ की। इसके साथ ही, किरण की टीम की साथी सोफी एक्लेस्टोन ने भी उसकी तारीफ़ करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए #getkiranabatsponsor हैशटैग दिया।
और पढ़े: Meet Mallika Sagar, The Female Auctioneer Appointed By BCCI For WPL 2023
सोलापुर के एक गरीब किसान के घर पैदा हुई किरण ने अपने क्रिकेट खेलने की रूचि को अपने पैशन में बदला। इसके लिए उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। महेंद्रसिंह धोनी किरण के आदर्श और प्रेरणा है, जिनके वजह से उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 2011 के वनडे विश्व कप में भारत की जीत के बाद किरण ने धोनी का अनुसरण करना शुरू किया। इसके बाद किरण गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लगी। इस तरह धीरे-धीरे किरण का क्रिकेट से लगाव बढ़ता गया और अब WPL में खेल रही है।