Viral Video – मेरठ के स्कूल में टीचर के साथ अश्लील व्यवहार, छात्रों को लिया गिरफ्त में!

misbehaved with the female teacher!
female Teacher

उत्तर प्रदेश, मेरठ के स्कूल में छात्रों द्वारा टीचर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। महिला टीचर को खुलेआम प्रपोज करने के साथ ही छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। इन छात्रों की हरकतों से परेशान होकर टीचर अब डिप्रेशन में हैं और उसने एफआईआर दर्ज कराने के बाद कड़ी कारवाई करने की मांग की है।

इस पर पुलिस ने कहा कि, 27 वर्षीय हिजाब पहने टीचर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12वीं कक्षा के आरोपी छात्र पिछले कुछ हफ्तों से उसे परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “स्कूल जाने और घर वापस आने के दौरान कई बार अश्लील कमेंट्स किए हैं।” शिक्षिका ने आरोप लगाया कि, “हद तब पार हुई जब छात्रों ने स्कूल परिसर के अंदर मुझसे ‘आई लव यू’ कहा और इसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद उन्होंने क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।”

उन्होंने शिकायत में कहा है कि, ‘इसके अलावा क्लासरूम के अंदर उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।’ इस वीडियो में मेरठ इंटरमीडिएट कॉलेज में जब वह पढ़ा रही थी तब कक्षा के बीच में जोर से छात्रों को अश्लील कमेंट करते हुए देखा जा सकता है।

और पढ़े – Kerala School Drops ‘Sir’ And ‘Madam’ Greetings For Teachers After Adopting Gender-Neutral Uniforms For Students. 

पुलिस ने कहा कि, शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसने पहले आरोपी छात्रों के माता-पिता को उनके अनुचित व्यवहार के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। टीचर ने कुछ छात्रों को इस तरह के व्यवहार में शामिल न होने की चेतावनी भी दी और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहां। लेकिन वह नहीं सुधरे और दुर्व्यवहार करते रहे।

टीचर ने आगे कहा कि, उन्हें वीडियो बनाने वाले लड़कों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्होंने उसके खिलाफ अश्लील कमेंट भी किए और उन्हें वायरल कर दिया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया और छात्रों को तुरंत गिरफ्त में लिया। 

थाना किठौर अधिकारी सुचिता सिंह ने कहा, “टीचर द्वारा शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 354, 500 (मानहानि) और आईटी अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है।”