‘शार्क टैंक इंडिया’ की विनीता सिंह ने किया संघर्ष के दिनों को याद; कहा, “टाइट टॉप पहनने किया था मना!”

आज के समय में उपासना ताकु, फाल्गुनी नायर, दिव्या गोकुलनाथ और सुचि मुखर्जी जैसी तमाम बिजनेस वुमन अपने स्टार्टअप को फर्श से अर्श तक ले जाने में सफल रही हैं। इन बिजनेस वुमन जैसी तमाम महिलाएं हैं, जिन्होंने खुद का और देश का नाम रौशन किया है। हालांकि, इस ऊंचाई पर आने से पहले कहीं न कहीं इन महिलाओं के साथ दिक्कत जरूर हुई होगी। हर महिला की अपनी एक सक्सेस स्टोरी होती है, इसी बीच शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला के तौर पर उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा और इंटर्नशिप के दौरान उन्हें ड्रेसिंग सेन्स बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

विनीता सिंह ने बताई अपनी स्ट्रगल स्टोरी

विनीता सिंह एक बिजनेस विमेंस होने के साथ-साथ इन दिनों बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में अमन गुप्ता, अमित जैन, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल और नमिता थापर के साथ जज के रूप में से नजर आती हैं। विनीता सिंह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि सही दिखने के लिए इंटर्नशिप के दौरान उनसे कपड़े के स्टाइल को भी बदलाव कराया गया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विनीता सिंह से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी जेंडर को लेकर किसी तरह के भेदभाव का सामना किया है। इस पर अपने इंटरव्यू के दौरान सुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह ने बताया कि उनके कई सेक्सिस्ट एनकाउंटर हुए हैं। आगे अपने स्ट्रगल के दिन को याद करते हुए विनीता सिंह कहती हैं कि, उस वक्त उन्हें कहा गया था कि हम महिलाओं द्वारा स्थापित कंपनियों में निवेश नहीं करते हैं। हम आपके साथ तभी काम करेंगे जब आपके पति बिजनेस में शामिल होंगे। आगे विनीता बताती हैं कि जब वह आईटीसी में इंटर्नशिप कर रही थीं तो उन्हें बताया गया कि वह फैक्ट्री में जो जींस और टाइट टॉप पहनती हैं वह सही नहीं है।

और पढ़े: शार्क टैंक की जज विनीता सिंह सिर्फ काम ही नहीं, परिवार से भी करती है खूब प्यार!

आगे अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए विनीता सिंह कहती हैं कि, उन्हें आज भी याद है कि उस वक्त उन्होंने ओवर साइज बैगी कपड़ों को लेकर अपनी मां को दिल्ली से सहारनपुर बुलाया था। अपनी दो महीने की इंटर्नशिप के लिए, उसने वही बैगी कपड़े पहने क्योंकि विनीता नहीं चाहती थी कि लोग उसके कपड़ों की वजह से लोग उन्हें जॉब का ऑफर न दें। ऐसे में विनीता से जैसा कहा गया उन्होंने वही किया। विनीता अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताती हैं कि 20 साल पहले उनके साथ ऐसा हुआ था और अब वह पूरी तरह बदल चुकी हैं। अब अगर ऐसा कुछ होता है तो वे बातों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल रहा है और लोगों की सोच भी बेहतर हो रही है इसलिए आज यह सब बड़े पैमाने पर नहीं देखा जा सकता है।

और पढ़े: Shark Tank’s Vineeta Singh Recalls Her Worst Initial Days In Mumbai On A Salary Of Rs 10,000

गौरतलब हैं कि, आज महिलाएं वाकई काफी बुलंदियां छू रही हैं। तमाम महिलाएं अपने पिता का बिजनेस संभल रही हैं तो कुछ अपने नए स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में लगी हैं। ऐसे में शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह द्वारा किया गया यह खुलासा वाकई काफी निंदनीय हैं। हालांकि विनीता ने पुरानी बातों को दिल पर ना लेते हुए आगे बढ़ती गई और आज अपना नाम कमा रही हैं।