बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले इनके निधन की अफवाह फ़ैल रही है। जहा तक की, उनके घरवालों ने इस ख़बर को साफ़ मना कर इसे एक अफवाह बताया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता विक्रम गोखले अभी अस्पताल में है। उनकी हालत काफी नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है। बुधवार रात से फैली अभिनेता के निधन की ख़बरों ने उनके चाहतों को डरा दिया है।
घरवालों ने किया अफवाओं का खंडन
इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले अभी भी अस्पताल में है और उनपर आइसीयू में इलाज चल रहा है। बुधवार रात से फैली इस अफवाह ने इंडस्ट्री में और उनके फैन्स में खलबली मचा दी है। कईयों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पण की। लेकिन जैसे ही अभिनेता के निधन की खबर आयी, उनके घरवालों ने इस खबरों का खंडन कर इसे केवल एक अफवाह बताया। विक्रम गोखले की बेटी ने स्पष्टीकरण दिया की, उनके पिता अभिनेता अभी भी जीवित है और वेंटिलेटर पर है। हालाँकि वह अभी भी गंभीर हालत में है लेकिन उनपर अभी भी इलाज चल रहा है। उन्होंने अभिनेता के चाहतों को अर्जी भी की के उनके निधन की झूटी अफवाएं ना फैलाये।
और पढ़े: Veteran Actress And Talk Show Host Tabassum Is No Longer Among Us. We Lost A Beautiful Soul!
अभिनेता विक्रम गोखले पर पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी वृषाली ने भी मिडिया को उनकी हालत के बारे में बताते हुए कहा की, अभिनेता की हालत ख़राब है और वह कोमा में है। उन्हें दिल और किडनी से जुडी कई बीमारियां है जिसके वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। लेकिन उनपर अभी भी इलाज चल रहा है। विक्रम के लिए उन्होंने उनके फैन्स से प्रार्थना करने की मांग भी की है।
बॉलीवुड में किये विभिन्न किरदार
बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्मों के साथ विक्रम गोखले नाटकों में भी काम कर चुके है। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के पिता का किरदार बखूबी से निभाया था। इस किरदार के वजह से उन्हें एक बेहतरीन ऐक्टर माना गया था।
इसके साथ ही अभिनेता दिल से, निकम्मा, अग्निपथ, बैंग बैंग, भूलभुलैय्या, मिशन मंगल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है। हिंदी फिल्मों के साथ ही विक्रम गोखले मराठी सिनेमा में भी अपना जादू बिखेर चुके है। ‘नटसम्राट’ इस मराठी फिल्म में भी उनके किरदार ने चाहतों से वाहवाई बटोरी थी।
और पढ़े: 22 Years Ago, Hum Dil De Chuke Sanam Showed Us That A Man’s Masculinity Isn’t Defined By Controlling A Partner
अभिनेता विक्रम गोखले जल्द ही ठीक हो कर वापिस आये इसके लिए हम प्रार्थना करते है।