टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका के पति ने 15 महीने के बच्चे को फर्श पर बेरहमी से पटका, मामला हुआ दर्ज!

टेलीविजन एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपने 15 महीने के छोटे बेटे को पति ने फर्श पर बेरहमी से पटकने और उसे घायल करने का इल्जाम एक्ट्रेस ने लगाया है। एक्ट्रेस चन्द्रिका साहा जो अदालत, सी.आई.डी. और सावधान इंडिया: क्राइम अलर्ट जैसे टीवी शो में काम कर चुकी है, हाल ही में उसने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ अपने 15 महीने के बच्चे को फर्श पर पटकने और उसे घायल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

Image courtesy: Twitter

41 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने हाल ही में अपने नन्हें बच्चे पर जख्मों के निशान देख कर घर का CCTV फुटेज चेक किया। तब उसे असली बात का पता चला। एक्ट्रेस को 21 वर्षीय पति अमन मिश्रा अपने ही बच्चे को बेरहमी से फर्श पर पटकते हुए CCTV फुटेज में दिखाई दिया जिससे वह काफी भयभीत हो गई। एक्ट्रेस ने तुरंत ही पुलिस स्टेशन में पति अमन मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चंद्रिका साहा अपने पति और बच्चे के साथ मुंबई के बांगुर नगर इलाके में रहती हैं। उसके पति अमन मिश्रा पर अपने ही 15 माह के बेटे को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा है। वाइरल हुए CCTV फुटेज में वह अपने ऊपर वाले बेडरूम में बच्चे को बेरहमी से तीन बार फर्श पर पटकता हुआ दिखाई दे रहा है।

और पढ़े: Indian Parents Lose Child’s Custody In Germany On Alleged Sexual Abuse Case, Appeal To PM Modi

चंद्रिका साहा तलाकशुदा थी और 2020 में वह अमन मिश्रा से मिली। कई समय तक दोनों का अफेयर चला और चंद्रिका को प्रेगनेंसी की भनक लग गई। मिश्रा को ये बच्चा नहीं चाहिए था और उसने चंद्रिका से गर्भपात कराने कहा। हालांकि, डॉक्टर ने इसके खिलाफ सलाह दी थी। प्रेगनेंसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। उन्होंने पिछले महीने शादी की थी जब उनका बेटा 14 महीने का था। चंद्रिका किचन में काम कर रही थी, जब उसका बेटा रोए जा रहा था। उसने पति को अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए कहा। मिश्रा बच्चे को बेडरूम में ले गया, लेकिन उसका रोना बंद नहीं हुआ। इसी बीच बच्चे की जोरदार चीखने की आवाज से चंद्रिका बेडरूम की तरफ भागी और पाया की बच्चा फर्श पर जख्मी हालत में पड़ा है। उसने तुरंत ही बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। घर आकर जब एक्ट्रेस ने CCTV फुटेज देखा, तब उसे असली बात पता चली और CCTV फुटेज को लेकर वह तुरंत पुलिस स्टेशन भागी।

और पढ़े: Priyanka Chopra Raises Her Voice Against Child Abuse, Says She’s Heard Many Horror Stories. We’re Glad She’s Talking About This

बंगुर नगर पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट अधिनियम की धारा 75 के तहत मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चंद्रिका के बच्चे की स्थिति अभी ठीक है और अस्पताल में उसपर उपचार चल रहे है।

Image Courtesy: Twitter

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.