भारतीय फुटबॉल टीम कप्तान Sunil Chhetri और पत्नी Sonam Bhattacherjee की लव स्टोरी नहीं किसी फिल्म से कम!

जोड़ी है काफी प्यारी!

भारतीय फुटबॉल टीम कप्तान Sunil Chhetri और पत्नी Sonam Bhattacherjee की लव स्टोरी नहीं किसी फिल्म से कम!

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) को आज के दिन कौन नहीं जानता। कल ही भारतीय फुटबॉल टीम ने सुनील छेत्री की कप्तानी में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली और बड़ी जीत हासिल कर ली। आपको बता दे की, भारत ने ये (SAFF) टॉफी तीसरी बार जीती है। जहां हर कोई भारतीय फुटबॉल टीम की तारीफ करते नहीं थक रहा, वहा हर जगह फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। लेकिन क्या आपको पता है फुटबॉलर सुनील छेत्री के दिल में जगह बनाने वाली उनकी लेडी लव सोनम भट्टाचार्य (Sonam Bhattacherjee) और उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। चलिए आज आपको बताते है उनकी प्रेम कहानी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Bhattacherjee (@sonam_29)

FIFA की टॉप-100 रैंकिंग में 5 सालों बाद वापसी करने वाली टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहते है। लेकिन लड़कियों के दिल तब टूट गए जब उन्हें पता चला की सुनील शादीशुदा है। उनकी पत्नी सोनम सोनम भट्टाचार्य (Sonam Bhattacherjee) और उनकी लव स्टोरी भी इतनी खास और रोमांटिक है, की किसी बॉलीवुड फिल्म की प्रेम कहानी ही मानो लगे।

और पढ़े: Indian Football Captain Sunil Chhetri Makes THIS Sweet Gesture During Match To Reveal Wife’s Pregnancy

आपको बता दे की सुनील की पत्नी सोनम उनके कोच की बेटी है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में कहते हुए कहा था की, उनके कोच सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी सोनम महज 15 साल की उम्र में ही उनमे इंटरेस्ट दिखा रही थी। उस दौरान सुनील भी 18 साल के ही थे। सोनम हमेशा अपने पिता से सुनील के बारे में पूछा करती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Chhetri (@chetri_sunil11)

आपको जानकार हैरानी होगी की, सोनम ने अपने ही पिता के फोन से सुनील का नंबर चुरा लिया था और उन्हें मैसेज कर उनकी तारीफ की। साथ ही सोनम ने सुनील को बताया की वह उनकी बहुत बड़ी फैन है और उनसे मिलना भी चाहती है। तब सुनील को पता नहीं था की सोनम कौन है। सुनील जब सोनम से मिले, तब उन्हें पता चला की वह उनके कोच की बेटी है, और उन्हें एहसास हुआ की वह उम्र में काफी छोटी है, और इसके बाद फुटबॉलर ने उन्हें पढाई पर ध्यान देने की सलाह भी दी। लेकिन इतना होने के बाद भी दोनों एक दूसरे को मैसेज करना और बातें करना बंद नहीं कर सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Chhetri (@chetri_sunil11)

उनके बीच बातें होती गई और दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे। एक बार जब ये सुब बातें सोनम के पिता को पता चलने वाली थी, उस वक़्त दोनों ने ये रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। लेकिन दरअसल दोनों भी एकदूसरे को भुला नहीं पाएं और फिरसे मिलने लगे। 13 साल एकदूसरे को डेट करने के बाद सुनील और सोनम ने एकदूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया।

और पढ़े: TIARA Report Says Deepika Padukone Most Trusted Celeb, Virat Anushka Most Attractive Couple. See Irony Here?

4 दिसंबर, 2017 को सुनील और सोनम ने कोलकाता में बड़े धूमधाम से शादी कर ली। इन दोनों को साथ में देख और उनके प्यार को देख उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी ही लगती है। सुनील छेत्री और सोनम अब जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है। वही मंगलवार की रात साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद सुनील ने बेहद खास तरीके से यह बात अपने फैन्स को बताई। सुनील और सोनम को नए पड़ाव के लिए ढेर सारी बधाइयां!

We Abandoned Our T-shirts To Run In Sports Bras This Weekend And It Was Liberating!

First Published: July 05, 2023 11:44 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!