टेलीविजन सीरियल की सबसे पसंदीदा बहू ‘तुलसी वीरानी’ यानी के स्मृति ईरानी की प्यारी बेटी शैनेल ईरानी की हाल ही में शादी हो गयी। जहाँ कई सेलेब्स राजस्थान में देसी शाही शादी करना पसंद कर रहे है, वही स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी भी राजस्थान के ऐतिहासिक खिमसर किले में बड़ी धूमधाम से हुई। शादी में शैनेल पारंपरिक लाल रंग के जोड़े में नजर आयी तो उसकी माँ स्मृति ईरानी भी बेटी को मैच करते हुए खूबसूरत लाल बनारसी साड़ी में दिखी।
और पढ़े: Who Is Arjun Bhalla, The NRI Lawyer That Smriti Irani’s Daughter Shanelle Is Set to Marry?
मशहूर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की पसंदीदा बहू तुलसी घरों घरों में छायी हुई थी। केंद्रीय मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला से राजस्थान में 9 फरवरी को शादी कर ली। शैनेल ने शादी में पारंपरिक लाल रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था तो दुल्हेराजा अर्जुन सफ़ेद शेरवानी में जच रहे थे। स्मृति ईरानी ने भी अपनी बेटी शैनेल से ट्विन करके एक लाल रंग की बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी और वह बेटी की शादी में इठलाती हुई नजर आयी।
आपको बता दे की, शैनेल स्मृति की सौतेली बेटी है। स्मृति ने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी कर ली थी और दोनों को जोई और जोहर नाम के दो बच्चे भी है। शैनेल जुबिन की पहली पत्नी से हुई बेटी है। लेकिन फिर भी स्मृति और शैनेल एकदूसरे के काफी करीब है। पेशे से शैनेल एक वकील है और अर्जुन भी कैनडा में रहने वाले वकील है। अर्जुन ने 2021 में शैनेल को प्रपोज कर उससे सगाई कर ली थी। इसकी बेहद प्यारी तस्वीर भी स्मृति ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। केंद्रीय मंत्री की इस शादी में करीब 70 से 80 लोग ही शामिल हुए थे।
और पढ़े: Besharam Rang Row: Smriti Irani Trolled For Old Saffron Bikini Video
राजस्थान के खिमसर किले में बेहद ठाठबाठ से स्मृति की बेटी शैनेल और अर्जुन शादी के बंधन में बंध गए। यह एक शाही शादी थी जिसमे करीबी रिश्तेदार और मेहमान शामिल हुए थे। फरवरी 7 से हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसी सभी रस्में शुरू हो गयी थी।
वही दूल्हा-दुल्हन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है। साथ ही केंद्रीय मंत्री की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही है।