Happy Birthday PV Sindhu: भारत की शानदार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) बहुत ही कम उम्र में पूरे देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। जब बैडमिंटन जगत के खिलाड़ियों की बात आती है तो हर किसी के दिमाग में पीवी सिंधु का नाम भी आता है। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पीवी सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल करने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं पीवी सिंधु (PV Sindhu) से जुड़ी ये खास बातें।
जानें पीवी सिंधु ऐसे जुडी ये खास बातें
1. 5 जुलाई 1995 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्मी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपने साथ-साथ भारत देश का नाम भी रौशन किया है। उनका पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है। देश का नाम रोशन करने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) के माता-पिता दोनों राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। ऐसे में पीवी कैसे पीछे रह सकती थीं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बैडमिंटन की दुनिया में अपना नाम बनाया है।
और पढ़े: Mary Kom से लेकर PV Sindhu तक, इन भारतीय महिलाओं ने जीते है Olympic Medals!
2. पीवी सिंधु (PV Sindhu) के पिता का नाम पीवी रमना है, जिन्होंने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। वहीं उनकी मां पी विजया भी एक बेहतरीन वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं। एक वजह ये भी थी कि पीवी बचपन से ही खेलों से जुड़ी रही हैं।
3. पढ़ाई की बात करें तो पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा औक्सिलियम हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने सेंट एस कॉलेज फॉर वुमेन मेहदीपट्टनम से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। हालांकि पीवी का मन पढ़ाई के साथ-साथ बैडमिंटन पर भी रहा करता था। उन्होंने महज 8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।
4. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिकंदराबाद में इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगल इंजीनियरिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन में महबूब अली के अंडर में अपनी बैडमिंटन ट्रेनिंग शुरू की थी। इसके बाद वह पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन अकादमी में शामिल हो गई।
5. पीवी सिंधु ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रैंकिंग चैंपियनशिप और सब-जूनियर नेशनल जीतकर की और जूनियर बैडमिंटन का खिताब भी जीता। इसके बाद पीवी अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी बन गईं। इसके बाद साल 2013 में मलेशिया ओपन में गोल्ड मेडल जीतकर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपने परिवार के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया। इस जीत ने पीवी को एक युवा खिलाड़ी के रूप में बड़ी पहचान दिलाई।
6. साल 2013 में पीवी सिंधु (PV Sindhu) एक बार फिर सुर्खियों में आईं जब उन्होंने चीन के ग्वांगझू में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस मैच में पीवी ने ओलंपिक पदक विजेता वान इहान को हराकर कांस्य पदक जीता। पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला का खिताब भी जीता। इतना ही नहीं, साल 2019 में पीवी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
7. पीवी सिंधु (PV Sindhu) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। पीवी को साल 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद साल 2020 में भी उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। पीवी सिंधु (PV Sindhu) को 2013 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी मिल चुका है।
और पढ़े: Twitter Is Full Of Pride After PV Sindhu Wins Gold In CWG 2022 Against Canada’s Michelle Li
गौरतलब है कि, पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कम उम्र में ही अपने करियर में कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। पीवी ने देश की लड़कियों में भी उम्मीद की किरण जगाई है कि लड़कियों के लिए कोई भी काम बड़ा या मुश्किल नहीं होता, बस लगन और मेहनत जरूरी होती है। ऐसे में आज पीवी सिंधु (PV Sindhu) के जन्मदिन के मौके पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
Image Courtesy: Twitter