भारतीय टेनिस की सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने कल 27 जनवरी, शुक्रवार को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच खेला। इस मैच के बाद भाषण देते हुए सानिया बेहद भावुक हो गयी और बोलते बोलते ही रोने लग गयी। अपनी पत्नी सानिया के आखिरी मैच के दौरान उसकी भावुकता को देख कर पति शोएब मालिक ने पत्नी के लिए अपना प्यार जताया और एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा जो की काफी वाइरल हो रहा है।
आखिरी मैच के दौरान सानिया हुई भावुक
भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा ने रोहन बोपन्ना के साथ शुक्रवार को ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023’ में मिक्स्ड डबल्स फाइनल में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच खेला। लेकिन मेलबर्न में हुए अपने इस आखिरी मैच में वह ब्राजीलियन जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार गईं। इस मैच में वह रोहन बोपन्ना के साथ डबल्स खेल रही थी। भारतीय टेनिस जगत की स्टार होने के अलावा सानिया भारतीय महिला एथलीट्स के लिए एक प्रेरणा है। अपने 18 साल के टेनिस करियर का अंत होते देख सानिया बेहद भावुक हो गयी थी। यहाँ तक की अपने स्पीच के दौरान वह अचानक बात करते करते रुक गयी और रोने लग गयी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है।
और पढ़े: Sania Mirza’s Son Izhaan Is Mom’s Biggest Cheerleader In Her Last Grand Slam Tournament!
पति शोएब ने किया इमोशनल पोस्ट
हाल ही में फैली सानिया और शोएब के तलाक की अफवाओं से दोनों के बारे में कई बातें सोशल मीडिया पर हो रही है। इस दौरान अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के इस फाइनल मैच को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने सोशल मीडिया पर एक काफी इमोशनल पोस्ट लिखा और पत्नी सानिया के लिए अपना प्यार जताया। शोएब ने ट्विटर पर पत्नी सानिया मिर्जा को महिलाओं के लिए एक ‘प्रेरणा’ कहा और साथ ही खेलों में महिलाओं के लिए जरुरी उम्मीद भी कहा। शोएब ने पोस्ट में यह भी लिखा है की उन्हें पत्नी सानिया मिर्जा पर बहुत गर्व है और पत्नी के अविश्वसनीय करियर को लेकर उसे बधाई भी दी है।
तलाक की अफवाओं शोएब का पत्नी के लिए यह भावुक पोस्ट देख नेटिजन्स फिरसे तरह तरह की बातें करने लगे है। अपने फाइनल मैच में भी सानिया ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन वह यह मैच जित नहीं पायी। इस मैच के बाद, सानिया ने एक बहुत ही भावुक भाषण दिया। इस भाषण में उसने अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों, दोस्तों को उनके इस लंबे और शानदार करियर में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन अपने इस भाषण में सानिया ने कही भी पति शोएब का नाम नहीं लिया, जिस वजह से फिरसे लोगों में यह बात फ़ैल रही है की यह जोड़ी जल्द ही तलाक लेने वाली है।
और पढ़े: “Sania Mirza Is A Badass Female Athlete,” Says Twitter As She Bids Tearful Adieu To Grand Slam
खैर सानिया मिर्जा और शोएब मालिक के रिश्ते के बारे में अभी कुछ ना कहे वही बेहतर है। इस जोड़ी में सब ठीक हो और आगे भी सब ठीक रहे इसलिए हम जरूर प्रार्थना करेंगे। साथ ही सानिया मिर्जा को उसके इस शानदार करियर के लिए बहुत बहुत बधाई!