क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने 57 प्रतिशत से अधिक वोट के साथ जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के करशनभाई करमूर, 23 प्रतिशत मतों के साथ उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे, और कांग्रेस के बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा तीसरे स्थान पर रहे।
आपको बता दे की गुजरात विधानसभा चुनाव २०२२ के परिणाम आ रहे है, और इसमें रीवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर से बेहतरीन जीत हासिल की है, जो की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही थी।
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार, रीवाबा जडेजा ने कांग्रेस समर्थकों के परिवार में शादी की थी। लेकिन शादी के तीन साल बाद 2019 में वह भाजपा में शामिल हो गईं। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार एक कांग्रेस सपोर्टर था, यहाँ तक की, रीवाबा की ननद नैना जडेजा भी जामनगर के इसी सीट के लिए कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन फिर भी रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रीवाबा का पूरा साथ दिया।
और पढ़े: Ravindra Jadeja Pens A Heartfelt Note For Wife Rivaba On Getting BJP Ticket For Assembly Elections. We Love How He’s Hyping Her Up!
गुजरात चुनाव के इस जीत के बाद रीवाबा और रविंद्र जडेजा ने ख़ुशी में रोड शो भी किया और लोगों को उनपर भरोसा रखने के लिए आभार प्रदर्शन भी किया। जीत के बाद उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने मुझे उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया, लोगों तक पहुंचे और लोगों से जुड़े- मैं उन सभी आभारी हूं। यह हम सभी की जीत है.”
रिबवा ने आगे सकारात्मकता फैलते हुए आगे कहा, “यह पहली बार नहीं हो रहा है। जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग पार्टियों के लिए काम कर रहे हैं। अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100 प्रतिशत दें और जो बेहतर होगा, वह जीतेगा।”
और पढ़े: Rivaba Jadeja, Wife Of Cricketer Ravindra Jadeja, Is On The Probable List Of BJP For The Upcoming Gujarat Assembly Polls
परिवार कांग्रेस समर्थक होने के बावजूद रिबवा ने हासिल की यह जीत काफी खुशहाल थी।