स्वारा भास्कर के बाद राम गोपाल वर्मा ने भी ‘श्रद्धा वालकर’ हत्याकांड पर तोड़ी चूप्पी, किया गुस्से भरा ट्वीट!

राम गोपाल वर्मा ने किया गुस्से भरा ट्वीट

स्वारा भास्कर के बाद राम गोपाल वर्मा ने भी ‘श्रद्धा वालकर’ हत्याकांड पर तोड़ी चूप्पी, किया गुस्से भरा ट्वीट!

हाल ही में दिल्ली में हुई श्रद्धा वालकर की हत्या ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है। आफताब पूनावाला ने लिव-इन में रह रहीं अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा को पहले गला घोंटकर मारा, फिर बाथरूम में उसके शरीर के 35 टूकड़े कर दिए। इस निर्मम हत्याकांड पर सेलेब्स ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। जी हां, स्वारा भास्कर के बाद अब राम गोपाल वर्मा ने भी इस हादसे पर ट्वीट किया है। 

 

swara bhaskar

राम गोपाल वर्मा ने इस मर्डर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट करके लिखा है कि, श्रद्धा की आत्मा को वापिस आना चाहिए और उसके 70 टुकड़े कर देने चाहिए। राम गोपाल वर्मा ने इसी सीरिज में एक और ट्वीट किया कि, इस तरह की हत्याओं को केवल कानून के जड़ से नहीं रोका जा सकता, लेकिन पीड़ित की आत्मा वापिस आती है और हत्यारें को मार देती है तो निश्चित तौर से एसी घटनाओं को रोका जा सकता है। 

राम गोपाल वर्मा ने भगवान से गुहार भी लगाते हुए दिखे और लिखा कि, “मैं भगवान से अनुरोध करता हूं कि वे इस पर जरूर विचार करें और कारवाई करें।” 

बता दें कि, आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के शादी के दबाव से गुस्सा होकर अपनी लिव-इन-पार्टनर का खून कर दिया। महरौली के जंगल में उसके शरीर के टूकड़ें फेंक दिए। ऐसे में पुलिस ने आफताब के नार्को टेस्ट के लिए भी कानून का सहारा लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं लगा है।  

और पढ़े – Ram Gopal Varma Takes A Dig At Dhanush-Aishwaryaa Split, Calls Celebrity Divorces ‘Good Trendsetters.’ Really?

shraddhamurdercase

स्वरा भास्कर की तरह राम गोपाल वर्मा भी अपने वादग्रस्त पोस्ट के कारन हमेशा खबरों में छाए रहते है। वह हमेशा ट्विटर पर भी सक्रीय रहते है। जहाँ श्रद्धा वालकर की हत्या को लेकर पूरा देश दहल गया है, वहाँ राम आपल वर्मा ने भी इस हादसे का विरोध कर काफी बाते अपने ट्विटर पर पोस्ट की है।

और पढ़े – Ram Gopal Varma Supports Ranveer Singh’s Nude Photoshoot, Says ‘It Is An Example Of Gender Equality’

हम प्राथना करते है कि, भगवान श्रद्धा की आत्मा को शांति दें और आफताब पर कड़ी से कड़ी कारवाई करें। जिससे आगे चलकर कोई और ऐसी घटना ना देखने को मिले। 

Ram Gopal Varma Slammed For Comments About Presidential Candidate Droupadi Murmu

 

First Published: November 18, 2022 1:18 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Album To Sleep Schedule, BTS Jimin Shares Updates On Birthday Live! From Good Manager To Start Up, 8 Must-Watch Corporate K-Dramas! Let Mithali Raj Inspire Your Brunch Date Outfits! 8 Most Memorable Fashion Moments Of Genie, Make A Wish Star Suzy! From Signal To Mr. Queen, 8 Time Travel K-Dramas That Will Have You Hooked