रायपुर में महिला पर हमला कर उसे सड़क पर घसीटा, वायरल हुआ वीडियो!
घटना का देशभर से हुआ निषेध!

महिलाओं को लेकर इन दिनों लगातार दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दुनिया निक्की यादव और श्रद्धा वालकर हत्याकांड से उबरी भी नहीं थी कि और एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक सिरफिरा व्यक्ति अपने एक हाथ में लोहे की चापड़ (हथियार) लिए दूसरे हाथ में लड़की के बाल पकड़कर उसे भरी सड़क में सरेआम घसीट रहा है। यह वीडियो देशभर में आग की तरह फैल चूका है। आए दिन महिलाओं पर हो रहे इस तरह के मामले पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया हैं। वहीं इस बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
वायरल वीडियो
आपको बता दें, रूह कंपा देने वाला यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। शहर के गुढ़ियारी रोड में ओमकार तिवारी नाम का एक शख्स जो की पेशे से दुकानदार है, एक नाबालिक लड़की के बाल खींचता हुआ रोड पर उसे घसीटता जा रहा हैं। इस वीडियो में यह इंसान एक हाट में हथियार लेकर दूसरे हाथ से लड़की को खींचता दिख रहा है। हथियार से यह इंसान ने लड़की पर कई वार किये है। लड़की जोर-जोर से रोती चिल्लाती दिखाई दे रही है। इस लड़की के शर्ट पर खून के दाग है। खून से लथपथ लड़की आदमी से उसे छोड़ देने की भीख मांगती दिख रही है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।
और पढ़े: National Tourism Day: We Aren’t Enraged Enough About Crimes Against Foreign Female Tourists
ये वीडियो छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है। महिला को बुरी तरह घायल कर बाल पकड़कर सड़क पर खींच रहा है ये राक्षस। इतने लोग ये सब होता देख रहे हैं लेकिन कोई आगे बढ़कर मदद नहीं कर रहा। कहाँ है प्रशासन ?? pic.twitter.com/L5AfGaGXgQ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 19, 2023
वहीं, घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसी बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। स्वाति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘महिला को बुरी तरह घायल कर बाल पकड़कर सड़क पर खींच रहा है। कोई आगे बढ़कर मदद नहीं कर रहा। कहाँ है प्रशासन ??’। फिलहाल लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है।
Raipur, Chhattisgarh | Viral video shows a man carrying a sharp object pulling a minor girl by her hair in Gudhiyari
(Screenshot from viral video) pic.twitter.com/RVrGvk15ZF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2023
पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले पर रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पीड़िता के भाई लोचन चौहान ने गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि उसकी बहन पर जानलेवा हमला किया गया है। शिकायत में यह भी बताया गया कि ओमकार तिवारी मसाला सेंटर चलाता है। पीड़िता भी यही काम करती थी। कुछ समय के लिए पीड़िता ने काम करने से मना कर दिया था, लेकिन फिर भी आरोपी उसे बार-बार फोन कर के काम के लिए बुलाता था। वहीं कुछ खबरों के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को प्रपोज किया था, लेकिन उसके परिवार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि वह दुकान पर अपनी नौकरी छोड़ दे।
An incident has come to the light where a 16-yr-old girl was attacked by a man with a sharp object. It has been told that the girl was employed at the man's shop. The incident occurred over her leaving the job & other previous incidents b/w them. Accused man arrested: Raipur SSP pic.twitter.com/Mgreql32zi
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2023
पुलिस का भी कहना है कि, पीड़िता के शादी से इंकार करने और नौकरी छोड़ने के कारण निराश होकर आरोपी ने उस पर नुकीली चीज से हमला करने के बाद उसे सड़कों पर घुमाया। हालांकि पीड़िता के भाई द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी ओमकार तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद आरोपी को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने रविवार को उनका सड़क पर जुलूस निकाला।
और पढ़े: Bihar Man Allegedly Raped A Minor Girl. His Punishment Was 5 Sit-Ups. Is This How We’ll Deter Crimes Against Women?
इस तरह की घटनाओं से महिलाओं के सुरक्षा का सवाल फिरसे उभर कर आया है। ऐसी घटनाओं में देखने वाले लोगों को इकठ्ठा होकर ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ डट कर खड़ा होना चाहिए।
Image Courtesy: ANI
First Published: February 20, 2023 6:25 PMKarnataka Man Throws Acid On Minor Girl For Rejecting Marriage Proposal. The Rot Runs Deep!