निक्की यादव मर्डर के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की कानून व्यवस्था को मजबूत करने की मांग!
वाह रेखा जी वाह!

जहा पूरा देश श्रद्धा वालकर केस का धक्का पचा नहीं पा रहा है, वही निक्की यादव की हुई हत्या से लोग फिरसे भयभीत हो गए है। दिल्ली में घटी इस घटना का पुरे भारत में निषेध हो रहा है। वही इस विषय पर भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी बात की है। हाल ही में हुए निक्की यादव मर्डर केस को लेकर रेखा शर्मा ने अपना गुस्सा सोशल मिडिया पर निकाला है, उन्होंने किये हुए ट्वीट्स काफी वाइरल हो रहे है। लोग रेखा शर्मा के मांग की तारीफ़ कर रहे है।
राष्ट्रिय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाल ही में हुए निक्की यादव मर्डर केस के बाद लिव इन में बढ़ते अपराधों को देख सरकार से एक मांग की है। रेखा शर्मा ने निक्की यादव की हुई हत्या को लेकर सरकार से पुलिस रिपोर्ट की मांग की है। इसके साथ ही शर्मा ने अपने ट्विटर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून की व्यवस्थाओं को और भी मजबूत करने के लिए कहा है। जिस तरह से श्रद्धा वालकर, निक्की यादव की हत्या के बाद ऐसी इतर भी कई घटनाएं बढ़ रही है जिसमे लिव इन रिलेशनशिप महिलाओं के लिए खतरा साबित हो रहा है।
1. As we observe a rise in the incidence of crimes against live-in partners, it is important for us to take appropriate measures to strengthen law and order. However, we also need to ensure that we treat our children with respect and refrain from treating them as possessions….
— Rekha Sharma (@sharmarekha) February 16, 2023
और पढ़े: दिल्ली फ्रिज मर्डर केस के बाद, महाराष्ट्र में भी लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या!
रेखा शर्मा को ऐसे लगता है की, इन हत्याओं के बाद सरकार को उचित कदम उठा कर अपने कानूनन व्यवस्थाओं को और भी मजबूत करने की और उचित उपाय करने की जरुरत है। इसके साथ ही रेखा अपने ट्वीट द्वारा पैरेंट्स को भी यह सुझाव दे रही है की हमें अपने बच्चों के साथ सम्मान और अच्छे व्यवहार के साथ पेश आना चाहिए, जिस वजह से आज अपने अंदर किसी बात को दबा ना पाए और अपने लोगों से सारी बातें शेयर करे। ऐसे करने से वह अपने मन में कोई संकोच नहीं रखेंगे और अपने पैरेंट्स से सभी बातें शेयर करेंगे।
2…. Such behavior may cause the children to hesitate to share their thoughts and feelings. It is important to treat our children, especially when they come of age, as our friends, allowing them to confide in us about their problems, sorrows, and joys….
— Rekha Sharma (@sharmarekha) February 16, 2023
रेखा शर्मा कहती है की, बड़े होते हुए बच्चों के साथ हमें बेहद अच्छे से पेश आना चाहिए, एक दोस्त बनकर उनकी बातें सुननी चाहिए, उन्हें उनकी भावनाये, विचार, संकोच, खुशियां हमारे साथ शेयर करने की इजाजत देनी चाहिए। यह बात याद रखनी चाहिए की, इन बच्चों को हमने जन्म जरूर दिया है लेकिन उनकी अलग पहचान भी हो सकती है, इसीलिए हमें उन्हें हमेशा डराकर नहीं रखना चाहिए। अपने बच्चों की बातें सुनकर आप उन्हें एक स्ट्रांग और स्वतंत्र इंसान बना सकते है। सपोर्टिव वातावरण में बच्चे खुदको कम्फर्टेबल महसूस करते है और जब उन्हें जरुरत होती है तब वह आपसे मदद भी मांगते है।
They R unique individuals who have come from us,but we do not possess them. By nurturing them into strong and independent individuals and by actively listening to them,we can establish a supportive environment in which they feel comfortable seeking our help whenever they need it.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) February 16, 2023
और पढ़े: “Enjoyed His Engagement Party”: Delhi Police On New Developments In Nikki Yadav’s Murder Case By Partner
NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा के यह ट्वीट्स काफी वाइरल हो रहे है। हम भी रेखा शर्मा से इस बात पर सहमत है। इस बात को ध्यान में रख आगे जाकर शायद कुछ बदलाव हो जाए।
First Published: February 17, 2023 7:47 PM