नन्ही कश्मीरी बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को की अपील, कहा “स्कुल बनवा दो!”
कितनी प्यारी है बच्ची की मांग!

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहाँ किसी भी बात को आप लोगों के सामने रख सकते है। अपनी बात लोगों के पास पहुँचने के साथ ही यहाँ बातें वायरल होने समय नहीं लगता। हाल ही में एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक नन्ही सी कश्मीरी बच्ची ने अच्छा सा स्कुल बनवाने के लिए सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ही वीडियो द्वारा अपील की है। सीरत नाज नाम की इस नन्ही बच्ची की यह अपील इतनी प्यारी है की, चंद समय में ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने इस वीडियो को देख कर देश के प्रधानमंत्री को इस बच्ची की मदद करने के लिए निवेदन किया है।
और पढ़े: तमिलनाडु की 108 साल की बुजुर्ग महिला कमलाकन्नी ने केरल एग्जाम में किया टॉप, जाने पूरी कहानी!
जम्मू-कश्मीर के लोहाई-मल्हार गांव की रहने वाली प्यारी सी बच्ची, जिसका नाम सीरत नाज है, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपने स्कूल की हालत ठीक करवाने और एक अच्छा सा स्कूल बंधवाने की प्यारी सी मांग की है। इस बात का विवरण करते हुए सीरत ने अपने स्कूल में ही एक वीडियो शूट किया, जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कश्मीर में रहने वाली सीरत अपने स्कूल की स्थिति से निराश हैं और सीधे उसने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छी सी स्कूल बनवाने में मदद करने की मांग की हैं। उसकी प्यारी और मासूम मांग इतनी क्यूट है की, नेटिजन्स का भी दिल पिघल रहा है।
Please @narendramodi ji listen to the request of this school-going girl from the hilly region of Lohai area of Tehsil lohan malhar of district kathua.@NirmalSinghBJP@districtadmkat1@OfficeOfLGJandK@AmitShah @BJP4India @rajnathsingh @narendramodi_in pic.twitter.com/mS2G6kD2tc
— 🇮🇳 Mukesh Chakarwarti (@mukeshchakarwar) April 14, 2023
सीरत के इस मासूम मांग का वीडियो लोग रिपोस्ट कर उसे वायरल कर रहे हैं, ताकि उनकी इच्छा और प्यारी मांग में प्रधानमंत्री तक पहुंचे और इस बात पर गौर किया जाए। इस वीडियो में सीरत खुद का नाम बताते हुए प्यार से PM नरेंद्र मोदी जी का हालचाल भी पूछती है। फिर उन्हें कहती है की, जैसे वह सबकी बात सुनते है, वैसे ही सीरत की भी सुने। फिर सीरत मोबाईल लेकर पुरे स्कूल की एक शॉर्ट ट्रिप कराती है। स्कूल की गंदी फर्श दिखते हुए सीरत PM को कहती है की, एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो। सीरत स्कूल की बिल्डिंग दिखा कर अच्छा टॉयलेट और स्कूल की भी मांग करती है।
और पढ़े: Taliban Bans Women From Restaurants With Garden. They Have Completely Lost Their Mind!
ऐसी गंदी फर्श पर बैठने से ड्रेस ख़राब होने और इस वजह से मम्मी के मारने की बात भी सीरत बड़े प्यार से नरेंद्र मोदी जी को कहती है। सीरत की इस प्यारी मांग को सुनकर कई लोगों का दिल पिघल गया है। हमें आशा है की PM नरेंद्र मोदी जी को भी सीरत की यह प्यारी मांग सुनाई दे और उसके लिए वह सच में एक अच्छा सा स्कूल बनवा दें।
First Published: April 14, 2023 6:22 PM