International Nurses Day: नर्सिंग में बनाना है करियर? तो जान ले इन 5 नर्सिंग कोर्स के बारे में!

जब बात जान बचाने की आती है, तब डॉक्टर्स के बाद सबसे पहले जो भागते है वह है नर्स। कभी कोई स्वास्थ्य संबंधित मुश्किलों में फस जाते है, तो नर्स उन्हें सबसे पहले संभालने आती है। डॉक्टर्स के साथ ही नर्स भी इस मामले में अहम् भूमिका निभाते है। आज दत्तक दुनिया में कई ऐसे नर्सेस हुए है जिन्होंने मानवता को सबसे बढ़कर समझा और लोगों की सेवा की है। नर्स के इसी योगदान को याद करने और उनका शुक्रिया अदा करने हर साल १२ मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आज के दिन पूरी दुनिया में नर्स की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई ऐसे कोर्सेस और स्नातक पढाई है, जिसे कोई भी कर सकता है। अगर आप भी नर्स के लिए शिक्षा लेने की बात सोच रही है, तो निचे दी हुई जानकारी आपकी जरूर मदद करेगी। आज हम कुछ ऐसे नर्स प्रोग्राम्स या कोर्सेस के बारे में जानकारी देने वाले है जो भारत में सिखाये जाते है।

1. सहायक नर्स और मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse & Midwifery)

सहायक नर्स मिडवाइफ या दाई इस कोर्स को आमतौर पर ANM के रूप में जाना जाता है। ये एक ऐसा नर्सिंग कोर्स है जो, जिससे आप भारत में ग्रामीण स्तर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता या जिसे हम नर्स कहते है, वह बन सकती है। ये एक ऐसी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता होती है, जिसे समाज और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच के सबसे पहले संपर्क व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। ANM को स्वास्थ्य संगठन के पिरामिड में बुनियादी कार्यकर्ता माना जाता है। ग्रामीण समाज में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और प्रभावी देखभाल प्रदान करने के लिए इन नर्सेस की सेवाओं को महत्वपूर्ण माना जाता है। इस कोर्स का कार्यकाल 2 साल का है, जिसे आप 10वी या 12वी के बाद कर सकती है।

और पढ़े: 5 Online Courses That Will Enhance Your Resume

2. जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing & Midwifery)

GNM एक ऐसा नर्सिंग कोर्स है जिसे आप 3 साल और 6 माह की अवधि में पूरा कर सकती है। इस कोर्स के दरम्यान आपको 6 महीने की जरुरी इंटर्नशिप करनी पड़ती है। 12वी की परीक्षा देने के बाद आप ये कोर्स कर सकती है। हर चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों को वह पर योग्य देखभाल करने वालों की आवश्यकता होती है। इस नर्सिंग कोर्स के अभ्यासक्रम में ये सब बातें सिखाई जाती है और आपको कुशल बनाया जाता है।

3. बीएससी नर्सिंग बेसिक (B.Sc. Nursing Basic)

ये 4 साल का नर्सिंग कोर्स आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते है, जहा ये कोर्स उपलब्ध है। इस नर्सिंग में ग्रैजुएशन डिग्री का मुख्य उद्देश्य एक शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करना है, जिसके माध्यम से ग्रैजुएटेड और एक्सपीरिएंस नर्सों के रूप में लोगों की प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल की जाए और नर्स उनकी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो जाए।

4. बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक (BSc Nursing Post Basic)

बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) ये कोर्स नर्सिंग के लिए 2 साल की डिग्री है। इस कोर्स में लोगों के नर्सिंग कुशलता को बढ़ाने के लिए अभ्यासक्रम रखा गया है। जिनके पास पहले से ही नर्सिंग या इसी तरह के क्षेत्र का कोई एक्सपेरिएंस है, वह ये कोर्स जरूर कर सकते है। ये कोर्स चिकित्सा देखभाल से संबंधित उसके ऊपरी ज्ञान प्रदान करता है।

और पढ़े: Kerala Woman Completes 350 Online Courses In 3 Months, Makes A World Record! Taking Lockdown Learning To Whole New Level!

5. पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन ऑपरेशन रूम नर्सिंग

ये एक कोर्स सर्जिकल नर्सिंग कोर्स है। इस कोर्स के बाद सर्जिकल टीम के एक भाग के रूप में सर्जरी के समय कुशलतापूर्वक काम करने के लिए नर्स को तैयार करने के लिए किया जाता है। इस कोर्स के दरम्यान, फार्माकोडायनामिक दवा व्यवहार के बारे में भी सिखाया जाता हैं। इसके अलावा, इस कोर्स के तहत छात्र एनेस्थीसिया और उसके प्रभावों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करते हैं। ये एक साल का डिप्लोमा कोर्स है, जो बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स या फिर पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स करने वाले छात्र ये डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।

अगर आप भी नर्सिंग में अपन करियर बनाने की सोच में है, तो आप जरूर इन कोर्सेस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। ये कुछ बेसिक नर्सिंग कोर्सेस है। लेकिन भारत में कुछ और भी नर्सिंग कोर्सेस है जिन्हे आप अपने करियर के तौर पर अपना सकती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.