भारत के 1% अमीरों की लिस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी है इतना पैसा, जानिए पूरी जानकारी!

आमिर बनने के लिए इतने पैसे हैं काफी!

भारत के 1% अमीरों की लिस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी है इतना पैसा, जानिए पूरी जानकारी!

हमारे आसपास के लोग सोचते हैं कि ज्यादा से ज्यादा अमीर बनने के लिए लग्जरी गाड़ियां, शानदार लाइफस्टाइल, खूबसूरत बंगले के मालिक होने के साथ काफी पैसा भी होना जरूरी होता है। लेकिन आपका ऐसा सोचना गलत है। जी हां दुनिया में सबसे धनी होने के लिए एक प्रतिशत के आस पास जितनी कल्पना कर सकते हैं, उससे ज्यादा लोगों के पास संपत्ति है। हम सभी ने मुकेश अंबानी, रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और अजीम प्रेमजी जैसे कई अमीर लोगों के नाम सुने हैं। हालांकि, आपके लिए इतना जानना काफी नहीं है। हाल ही मे एक रिपोर्ट के जरिए बताया है कि अलग-अलग देशों के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों की लिस्ट में शामिल होने के लिए किसी की जेब कितनी भारी होनी चाहिए।

आपकी जेब इतनी हो भारी

ग्लोबल रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक ने हाल ही में अपनी अपडेटेड वेल्थ रिपोर्ट जारी की है। जिसमें ये खुलासा हुआ है कि अलग-अलग देशों में रहने वाले सबसे अमीर एक प्रतिशत लोगों की लिस्ट में पहुंचने के लीए किसके पास कितना पैसा होना चाहिए। नाइट फ्रैंक की लिस्ट में सबसे ऊपर यूरोप महाद्वीप में स्थित मोनाको देश है। जहां एक व्यक्ति को इस लिस्ट में शामिल होने के लिए आठ अंकों की आय की आवश्यकता होती है। नाइट फ्रैंक के शोध के अनुसार, मोनाको में सबसे अमीर 1% लोगों में शामिल होने के लिए, एक व्यक्ति की आय 12.4 मिलियन डॉलर होनी चाहिए।

और पढ़े: 6 साल की बच्ची ने मां संग की माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प की चढ़ाई, बनाया नया रिकॉर्ड!

वहीं, ग्लोबल रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक की लिस्ट में भारत का नाम भी शुमार है। कंपनी की वेल्थ रिपोर्ट में भारत उन 25 देशों की लिस्ट में 22वें स्थान पर शामिल है। जहां अमीरों की लिस्ट में शामिल होने के लिए एंट्री लेवल 1 लाख 75 हजार डॉलर यानी 1.44 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका, फिलीपींस और केन्या भी शमील हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, साल 2023 के अरबपतियों की सूची में 169 भारतीयों के नाम शामिल हैं। पिछले साल इसकी संख्या 166 थी। ऐसे में पिछले एक साल में अपनी संपत्ति में आठ फीसदी की गिरावट के बावजूद मुकेश अंबानी ने भारत और एशिया दोनों में सबसे अमीर आदमी के रूप में अपना स्थान बनाए रखा।

और पढ़े: 8 Men Gang-Rape, Blackmail 16 YO Girl, Release Video Of The Act After She Fails To Pay Money. This Is Disgusting!

गौरतलब है कि नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट की बात करें तो कोरोना महामारी के दौरान अमीर और गरीब देशों के बीच कैसे एक एक गैप पनप गया था। ऐसे में लेटेस्ट 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस में शीर्ष 1 प्रतिशत अमिरों की लिस्ट में जगह बनाने के लिए मोनाको का एंट्री पॉइंट 57,000 पर 200 गुना अधिक है, जो नाइट फ्रैंक के शोध में सबसे कम है। हालांकि इस लिस्ट में भारत का नंबर 22वें स्थान पर है ये खुशी की बात है।

5 Tips To Save Money To Go On Vacations After Marriage So You’re Always Travelling!

First Published: May 17, 2023 10:00 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!