Site icon Hauterrfly

सोने की कीमत ने पार किया 60,000 का आंकड़ा; खरीदे, बेचे या करे होल्ड?

सोना खरीदना किस महिला को पसंद नहीं। सिर्फ महिलाएं ही क्यों, पुरुष भी इस मामले में पीछे नहीं है। पिछले कुछ सालों से सोने की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन आज अगर आप सोने की कीमत जान लोगे तो आपकी आंखे और मुँह खुले के खुले रह जायेंगे। दरअसल आज सोने की कीमतों ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर आप चेक करे तो 10 ग्राम सोने (24 कैरेट) की कीमतों ने आज की तारीख में 60,000 का आंकड़ा पार कर दिया है। यह आजतक की सोने की कीमत की सबसे बड़ी ऊंचाई है। ऐसे वक़्त आपको सोना खरीदना चाहिए या बेचना चाहिए यह सवाल सामने आता है। चलिए इसके बारे में थोड़ी और जानकारी लेते है।

इन दिनों सोने की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी हुई है। अमेरिका में आए बैंकिंग संकट (US Banking Crisis) के बाद, सोमवार यानी के आज सोने की कीमतों ने आस्मान छू लिया है। सोने की कीमत आज उसके सबसे अधिक स्तर पर पहुंच गई है। आज सुबह ही प्रति 10 ग्राम सोने के लिए 60,000 रुपये की कीमत लागू हो गयी है, जो की आजतक के सोने के इतिहास में सबसे अधिक आंकड़ा है। शुरूआती दिनों में सोने की कीमत करीबन 55, 000 तक थी। वही अब MCX में यह कीमत आज 60,000 तक हो गयी है, जिस वजह से इस कीमत ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है।

और पढ़े: Buying Gold This Year? Here’s What To Keep In Mind After Budget 2023

सोना ख़रीदे या बेचे, या करे होल्ड

अल्फा कैपिटल के सह-संस्थापक डॉ मुकेश जिंदल ने सोने की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में अपनी राय दी। उनके हिसाब से कुछ दिनों में सोने की कीमतें अच्छी होने की आशा है। सोने का यूएसडी इंडेक्स के साथ संबंध कुछ ख़ास नहीं है। यूएसडी डॉलर इंडेक्स गिरने पर सोने की कीमतें अच्छी हो जाती है। यूएस डॉलर इंडेक्स 22 अक्टूबर से लगातार गिर रहा है और इस वजह से सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है। उन्हें लगता है की आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमतें और भी बढ़ेगी।

और पढ़े: 15 Jewellery Pieces You Have To Buy This Akshaya Tritiya

इस कारन अगर आप सोना बेचना चाहते है, तो आपको जरूर फायदा हो सकता है। इसके साथ ही इस दौरान सोना खरीदने के बारे में अगर आप सोच रहे है तो आपके लिए यह बढ़ी हुई कीमत अभी के लिए नुकसान साबित हो सकती है। लेकिन कुछ दिनों में सोने की और बढ़ती कीमत के बारे में सोचे तो अभी ही खरीदना मुनासिफ होगा। अगर आप सोना खरीदना या बेचना नहीं चाहते, तो आप इसकी बढ़ती कीमतों पर ध्यान दे सकते है।

From Kiara Advani’s Bridal Jewellery To Nayanthara’s Layered Look, Learn The Trick To Style Emeralds

Exit mobile version