फैन ने शेयर किया ‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एयरपोर्ट पर मिलने का अनुभव, कहा ‘क्वीन Dee’!

फैन बॉय मोमेंट!

फैन ने शेयर किया ‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एयरपोर्ट पर मिलने का अनुभव, कहा ‘क्वीन Dee’!

एअरपोर्ट, फ्लाइट्स ऐसी जगह है जहा हमेशा कलाकारों को स्पॉट किया जा सकता है। कुछ फैन्स को अपने पसंदीदा एक्टर्स को मिलने का, फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है तो कई बार लोगों को अपने चहिते स्टार्स के साथ सफर करने का मौका भी मिल जाता है। कुछ ऐसा ही हसीन मौका दीपिका पादुकोण के एक फैन को हाल ही में नसीब हुआ है। इस फैन को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ सेल्फी खिंचवाने और बातचीत करने का मौका मिला जो उसके लिए काफी यादगार साबित हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने एक फैन का सफर यादगार बना दिया। एक्ट्रेस लॉस एंजिल्स एअरपोर्ट पर एक फैन से मिलीं, और उस फैन के साथ बात भी की, जिस बारे में इस फैन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। यह फैन 16 घंटे का थकान भरा सफर कर जब LA एअरपोर्ट पर उतरा, तभी उसे दीपिका पादुकोण से मिलने का मौका मिला। थकानभरे सफर के बाद जब दीपिका उस फैन और उनकी माँ से मिलीं तो उसका रिएक्शन कुछ ऐसा था…

और पढ़े: Deepika Padukone Ice Skated In ‘Pathaan’ But Michael Scott From ‘The Office’ Did It First!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Kumar Gurunath (@varungurunath)

दीपिका पादुकोण को हाल ही में लॉस एंजिल्स एअरपोर्ट पर देखने वाले एक फैन ने एक्ट्रेस से मिलने का बेहद खूबसूरत अनुभव शेयर किया। वरुण गुरुनाथ नाम के एक व्यक्ति और उसकी माँ को LA एअरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से मिलने का मौका मिला। अपने माँ के साथ एक सुंदर ट्रिप का अनुभव लेकर घर आते वक़्त 16 घंटे का लंबा सफर करने के बाद वरुण LA एअरपोर्ट पहुंचे। उस वक़्त वरुण की माँ ने दीपिका पादुकोण को देखा और उन्हें एक्ट्रेस को कही देखा देखा सा लगा। अपने बेटे को इस बारे में बताने के बाद वरुण ने दीपिका पादुकोण को पहचान लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

वरुण ने दीपिका पादुकोण से मिलकर उनके साथ सेल्फी खींची और एक्ट्रेस ने भी वरुण और उनकी माँ से प्यार से बात की। वरुण ने यह सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने इस खूबसूरत अनुभव को लोगों के साथ शेयर भी किया। वरुण ने कहा की वह दीपिका थी जिन्होंने पहले बात करना शुरू किया। इस छोटी सी बातचीत के दौरान वरुण ने भी दीपिका को फिल्म ‘पठान’ के लिए ढेरसारी बधाइयाँ दी। इस पर रिप्लाय देते हुए दीपिका ने वरुण का शुक्रियादा अदा किया। इसके साथ ही वरुण और उसकी माँ ने दीपिका को सेफ ट्रैवल करने के लिए विश किया। इस बात पर दीपिका ने उन्हें भी यही बात कहते हुए उनसे मिलकर अच्छा लगने के बारे में कहा और उनके साथ सेल्फी भी खिंच लिया।

और पढ़े: Skincare Kare Jo Pathaan: Deepika Padukone And Shah Rukh Khan Are Our Newest Beauty Influencers?

इस बात से वरुण बेहद खुश हो गए और दीपिका पादुकोण के लिए तारीफों के पूल बांधने लगे। एक्ट्रेस के सुपर फ्रेंडली और अच्छे बर्ताव के बारे में वरुण ने अपने पोस्ट में बयान किया। 16 घंटों के थकान भरे सफर के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने फैन को नाराज नहीं किया और उसके साथ बात की। वरुण ने दीपिका को ‘क्वीन Dee’ भी कहा है।


हाल ही में अनिल कपूर भी अपने फीमेल को-पैसेंजर के साथ किये अच्छे बर्ताव के कारन सुर्ख़ियों में छाए हुए थे। ‘पठान’ ऐक्ट्रेस के इस प्यारे बर्ताव के कारन फैन्स भी एक्ट्रेस की तारीफ़ कर रहे है और इस तस्वीर पर अपना प्यार बरसा रहे है।

अनिल कपूर ने फ्लाइट सफर के दौरान अपनी घबराई हुई को पैसेंजर का रखा इस तरह ध्यान!

First Published: February 17, 2023 3:51 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!