पेंशन लेने नंगे पैर पैदल चली 70 साल की बुजुर्ग महिला, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो!

टूटी कुर्सी के सहारे मीलों चली!

पेंशन लेने नंगे पैर पैदल चली 70 साल की बुजुर्ग महिला, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो!

कहते है ना की, मजबूरी किसी भी व्यक्ति को कुछ भी करने के लिए कह सकती है। जब पेट पालने के लिए पैसे की बात आती है तो लोग मेहनत करते हैं या बुजुर्ग लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के माध्यम से अपना जीवनयापन करते हैं। हालांकि, जब वह पैसा पाने के लिए काफी दूर जाना होता है तो दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन लेने के लिए तपती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर तक पैदल चलती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।

बुजुर्ग महिला का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो ओडिशा के झरिगांव गांव का बताया जा रहा है। ANI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के अनुसार, 70 साल की एक महिला अपनी पेंशन लेने के लिए कड़ी धूप में टूटी कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर तक नंगे पैर चलकर जा रही थी। पेंशन लेने के लिए उन्हें इस जद्दोजहद से गुजरना पड़ा। सूर्या हरिजन नाम की ये बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन राशि लेने के लिए गांव में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तक पैदल चल कर जाती है। ऐसे बिना पैर में कुछ पहने एक आम आदमी का बाहर निकलना मुश्किल होता है, इस स्थिति में एक बुजुर्ग महिला के साहस को देख कर हर कोई हैरान हैं।

और पढ़े: तमिलनाडु की 108 साल की बुजुर्ग महिला कमलाकन्नी ने केरल एग्जाम में किया टॉप, जाने पूरी कहानी!

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला के परिवार के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, वो झोपड़ी में रहती हैं और उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर के तौर में काम करता है, वहीं छोटा बेटा दूसरे ग्रामीणों के मवेशियों को चराकर अपना गुजारा करता है। बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के परिवार के साथ रहती है और अपनी महीने की पेंशन के लिए महिला कई किलोमीटर पैदल जाती है। बताया जा रहा है कि, महिला पेंशन लेने के लिए गई थी लेकिन उन्हें बताया गया कि उनका अंगूठा रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा है। ऐसे में उन्हें घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ब्रांच मैनेज ने दी यह जानकारी

इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की झरीगांव शाखा के ब्रांच मैनेज ने बताया कि बुजुर्ग महिला की उंगली टूट गई है, ऐसे में उन्हें पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। ब्रांच मैनेज ने यह भी बताया कि महिला को बैंक की ओर से 3 हजार रुपये मैन्युअल रूप से दिए गए हैं और जल्द ही उसकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

और पढ़े: कर्नाटक में हुआ पेशाब कांड, नशे में धुत इंसान ने की महिला के सीट पर पेशाब! 

गौरतलब है कि एक बुजुर्ग महिला का ये वीडियो सभी को अंदर से झकझोर कर रख देता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन बुजुर्ग महिला की समस्या का कोई हल निकाला जाएगा और वह इस चिलचिलाती धूप में इस तरह संघर्ष नहीं करेगी।

Image Courtesy: News18

UK में साड़ी पहनकर 42.5 किमी के मैराथन में भागी ये भारतीय महिला, वायरल हुआ वीडियो!

First Published: April 21, 2023 8:33 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!