जानें कौन हैं IAS सौम्या पांडे? जिनकी दरियादिली देख हर कोई कर रहा है उनकी तारीफ!

UP CM कर चुके हैं सम्मानित!
जानें कौन हैं IAS सौम्या पांडे? जिनकी दरियादिली देख हर कोई कर रहा है उनकी तारीफ!

IAS ऑफिसर बनने के लिए छात्र काफी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करते हैं। जब उन्हें अपनी मेहनत के दम पर सफलता मिल जाती है तो इन छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। सरकारी जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ अफसरों के पद तक पहुंचे ये छात्र जनता की भी दिल खोलकर मदद करते हैं। साल 2016 में UPSC परीक्षा क्रैक करने वाली IAS ऑफिसर सौम्या पांडे ने हाल ही में कुछ ऐसा ही किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले सौम्या पांडे एक बुजुर्ग शख्स के साथ उनकी फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठ गईं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं इतनी सरल और दयावान IAS ऑफिसर सौम्या पांडे?

जानें कौन हैं आईएएस ऑफिसर सौम्या पांडे?

इलाहबाद की रहने वाली सौम्या पांडे के पिता का नाम डॉ. आरके पांडे और माता का नाम डॉ. साधना पांडे है। एक पढ़ें लिखें परिवार से ताल्लुख रखने वाली सौम्या पांडे ने साल 2015 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अगले ही साल UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया। IAS सौम्या हमेशा से ही एकेडमिक्स में अच्छी रही हैं। वो 10वीं क्लास में 98% और 12वीं में 98.08% नंबर हासिल कर जिला टॉपर भी रही है। सौम्या पांडे ने अपनी स्कूलिंग इलाहाबाद के आर्मी स्कूल से की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से की, जहां उन्हें गोल्ड मैडल से भी नवाजा गया था।

और पढ़े: Female IAS Officer Trolled For Taking Her Son To A Public Event. Is There Any Winning For Women!?

सौम्या पांडे ने CSE में शानदार चौथी रैंक हासिल करके UPSC 2016 के एग्जाम को क्रैक करके अपने सपने को पूरा किया। IAS सौम्या ने इंजीनियरिंग करने के बाद एक साल का ब्रेक लेकर UPSC एग्जाम की तैयारी की थी। महज 23 साल की उम्र में सौम्या ने UPSC एग्जाम में टॉप किया था। इसी के साथ उनके पास NCC बी और सी कैटेगरी सर्टिफिकेट भी है।

सौम्या पांडे पढ़ाई के साथ-साथ क्लासिकल डांस करना भी काफी पसंद करती हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र से ही अपने गुरु उर्मिला शर्मा से कथक सीखना शुरू कर दिया था। डांस की शौकीन सौम्या ने भरतनाट्यम से लेकर मणिपुर तक क्लासिकल डांस के कई फॉर्म सीखे हैं। IAS के इस शौक को पूरा करने के लिए उनके माता पिता ने काफी सपोर्ट किया है।

सौम्या पांडे अपने काम को लेकर हमेशा वफादार रहती हैं। तभी साल 2020 में अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने 22वें दिन में ही ऑफिस ज्वाइन कर लिया। उस समय कोविड 19 के कारण हालत गंभीर होती जा रही थी ऐसे में IAS सौम्या पांडे ने मैटरनिटी लीव लेने के बजाय अपनी बेटी को गोद में लेकर ऑफिस जाकर काम करना ज्यादा मुनासिब समझा और जनता की सेवा में लग गईं। उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी IAS सौम्या की तारीफ की थी। साल 2020 में ही IAS सौम्या को उनके बेहतर काम को देखते हुए बेस्ट कलेक्टर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

उत्तर प्रदेश के जिला कानपूर देहात में CDO के पद पर तैनात IAS सौम्य पांडे के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में IAS ऑफिसर नितिन गौर से शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें उस समय काफी वायरल हुई थीं।

और पढ़े: Bihar Student Stands By Her Question To IAS Officer About Affordable Sanitary Pads. Period Poverty Is Real

गौरतलब है कि, आज भी हमारे देश में कई ऐसी महिला ऑफिसर हैं जिन्होंने अपने काम और जनता की सेवा के लिए खूब नाम कमाया है। ऐसे में आईएएस ऑफिसर सौम्या पांडे का यह सराहनीय काम वाकई काबिले तारीफ है। आमतौर पर ऐसा काम बहुत कम देखने को मिलता है।

Bihar IAS Officer’s Comment On Sanitary Pads Shows How We Are In Denial About Period Poverty

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!