पंजाबी फिल्मों की फेमस एक्ट्रैस दलजीत कौर का निधन, हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है!

दलजीत कौर को पंजाब की हेमा मालिनी कहा जाता था।

पंजाबी फिल्मों की फेमस एक्ट्रैस दलजीत कौर का निधन, हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है!

पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रैस दलजीत कौर अब हमारे बीच नहीं रही। गुरुवार को लुधियाना के कस्बा प्रमहर बाजार में 69 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। दलजीत कौर काफी लंबे समय से बीमार थी। दलजीत ने पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया था। वहीं उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ही बड़ा सदमा लगा है। 

 

बता दें कि, एक्ट्रैस दलजीत कौर को पंजाब की हेमा मालिनी कहा जाता था और वे 70 पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। दलजीत कौर 10 हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। दलजीत की पहली फिल्म का नाम ‘दाज’ था और यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी। उनकी यादगार फिल्मों में ‘पुत जट्टां दे’, ‘मारमन गुला है’, ‘की बनु दुनिया दा’ और ‘पटोला’ जैसी हिट फिल्मों के लिए काम किया है। इन फिल्मों में दलजीत ने मुख्य किरदार निभाए थे।    

dalijeet

और पढ़े – Pioneer Of Women’s Cricket In India Mahendra Kumar Sharma Passes Away, Here’s All We Know About Him

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत कौर ने अपने पति की मौत के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। उनके पति हरमिंदर सिंह देओल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था, लेकिन फिर साल 2001 में उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की और कई फिल्मों में माँ और उम्रदराज किरदारों को निभाया था। साथ ही आखिरी बार वो गिप्पी गरेवाल की फिल्म ‘सिंह वर्सेज कौर’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने गिप्पी गरेवाल की माँ का किरदार निभाया था। 

दलजीत एक बहुत ही प्रतिभावान एक्ट्रैस थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Upasana Singh Sues Harnaaz Sandhu For Alleged Contract Breach Of Debut Punjabi Film ‘Bai Ji Kuttange’

First Published: November 18, 2022 6:40 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Album To Sleep Schedule, BTS Jimin Shares Updates On Birthday Live! From Good Manager To Start Up, 8 Must-Watch Corporate K-Dramas! Let Mithali Raj Inspire Your Brunch Date Outfits! 8 Most Memorable Fashion Moments Of Genie, Make A Wish Star Suzy! From Signal To Mr. Queen, 8 Time Travel K-Dramas That Will Have You Hooked