Site icon Hauterrfly

The Man Behind Episode 2: इस पति को देखकर समझें एक सही लाइफ पार्टनर चुनना क्यूँ है जरुरी।

शादी एक ऐसा बंधन है जो दो लोगो के साथ दो परिवारों को भी जोड़ता है। हम एक ऐसे इंसान से जुड़ जाते है जो हमारे साथ पूरी जिंदगी प्यार से बिताये, अपने लाइफ पार्टनर के हर फैसले में उसका साथ दे, उसका खयाल रखे। लेकिन कई बार गलत लाइफ पार्टनर चुनने पर पछताना भी पड़ता है। एक सही लाइफ पार्टनर चुनना क्यूँ जरुरी होता है यह आप Hauterrfly के ‘The Man Behind’ के दूसरे एपिसोड में कीर्थी और चेतन को देख कर समझ जायेंगे। चेतन और कीर्थी के लिए सच में एक परफेक्ट पार्टनर साबित हुए है।

चेतन और कीर्थी जो एकदूसरे से बेहद प्यार करते है, शादी के बाद अपने पहले बच्चे के आने की आहट से दोनों काफी खुश थे। लेकिन फिर कुछ ऐसी घटना हुई जिसने इन दोनों को अंदर से तोड़ कर रख दिया। प्रेग्नेंसी में आयी कुछ कॉम्प्लीकेशन्स की वजह से चेतन और कीर्थी को अपना पहला बच्चा खोना पड़ा। इस घटना के बाद कीर्थी डिप्रेशन में चली गयी। कीर्थी को इस हालत में देखना चेतन के लिए नामुमकिन था। एक कोई भी जिम्मेदार इंसान अपनी पत्नी को इस हालत में देख नहीं पायेगा। इस घटना के बाद मनोचिकित्सक की मदत से चेतन ने कीर्थी को डिप्रेशन से बाहर निकाला।

एक रिश्ते में जब अपना पार्टनर सामने वाले को अपना १००% दे तो आप को समझ जाना चाहिए की ‘ही/शी इज दी वन’। अगर आप किसी से प्यार करते है तो उसके लिए आपको अपना १०१% देना होगा और जरुरत पड़ने पर आपको अपने प्यार के लिए क़ुरबानी देनी ही पड़ेगी। चेतन ने भी कीर्थी के लिए कुछ ऐसे ही किया।

और पढ़े: ‘The Man Behind’ Ep2: Taking Care Of His Pregnant Wife Made Him Learn New Household Chores. Those Wedding Vows Were Taken Seriously!

कुछ समय बाद जब चेतन और कीर्थी के जीवन में फिरसे एक बार खुशियों ने दस्तक दी, तभी मात्र खुश होने की जगह इन दोनों के मन में एक डर सा पैदा हो गया। उनका यह डर सही साबित हुआ जब कीर्थी के प्रेग्नेंसी में काफी कॉम्प्लीकेशन्स सामने आयी। लेकिन इस बार चेतन ने कीर्थी और उनके आने वाले बच्चे के बारे में सोच कर एक बहुत बड़ा निर्णय लिया, जिसके वजह से कीर्थी और साथ ही उसके पैरेंट्स भी शॉक हो गए। कीर्ति और आने वाले बच्चे का खयाल रखने के लिए चेतन ने अपना हाय-पेड़ जॉब छोड़ दिया। इस समय में चेतन ने हर तरीके से कीर्थी का खयाल रखा। उसके दवाइयों से लेकर खाना बनाना, बर्तन धोना, पूरा घर संभालना यह चेतन ने अकेले किया। अपनी पत्नी को कोई दिक्कत ना हो इसीलिए चेतन ने हर तरीके से कीर्थी को संभाला।

अपने पार्टनर के लिए यह सब बातें करना एक रिलेशनशिप में जरुरी होता है और इससे प्यार बढ़ता है। यह जान ले की, रिश्ते में जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप अपने लाइफ पार्टनर से प्यार करते है तो उनका हर तरीके से खयाल रखना आपकी जिम्मेदारी ही है। डिलीवरी के वक़्त अपने बच्चे को सबसे पहले पति ही देखे इसीलिए कीर्थी ने हॉस्पिटल में रहने के लिए माँ के बजाय चेतन को चुना। देखा! यह होता है प्यार।

इतने संघर्ष के बाद जब बच्चे का जनम हुआ तो सबसे पहले उसे चेतन ने ही अपने गोद में उठाया और तभी ‘वह पल, वह लम्हा वही रुक सा जाये’ ऐसे चेतन को लगा। इससे ख़ुशी का पल और क्या ही हो सकता है!!

और पढ़े: The Man Behind Episode 2: He Left His Job To Look After His Wife During Her Complicated Pregnancy. In Sickness And In Health!

पहली बार माता-पिता बनना एक हर किसी की जिंदगी का एक अनमोल पल होता है। बच्चे के जनम के बाद बहुत सारी चीजे बदल जाती है, वैसे ही चेतन और कीर्थी के लाइफ में भी काफी बदलाव हुए। लेकिन उन दोनों ने इस सारे संघर्ष में एकदूसरे का साथ निभाया और हमें दिखा दिया की एक बेहतर लाइफ पार्टनर कैसे होता है। ऐसी खूबसूरत बॉन्डिंग अगर आपको देखनी है तो ‘The Man Behind’ का यह दूसरा एपिसोड देखना बिलकुल भी मिस ना करे।

‘The Man Behind’ Episode 1: Anisha, Ashwani And Jessica Have The Most Adorable Family Bond Ever!

Exit mobile version