International Kissing Day: पहली बार करने जा रहे है Kiss? इन बातों का रखें ख्याल!

पहले किस को करें यादगार!

International Kissing Day: पहली बार करने जा रहे है Kiss? इन बातों का रखें ख्याल!

अमिताभ बच्चन के ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ इस शानदार गाने ने उस समय में काफी तूफान मचा दिया था। लोगों के होंठों पर बस यही गाना होता था। आज इस गाने के बारे में हम इसीलिए बात कर रहे है, क्यों की आज पूरी दुनिया इंटरनैशनल किसिंग डे (International Kissing Day) मना रहा है। हर साल जुलाई के 6 तारीख को दुनिया भर में ये किस डे मनाया जाता है। अपना पहला किस हमेशा काफी खास होता है। एक अलग एहसास, डर, उत्साह, प्यार, रोमांस के साथ ही रोमांच जैसी कई भावनाओं का मिश्रण इस पहले किस में होता है। इसीलिए आपका पहला किस सच में हमेशा खास होना चाहिए। पहले किस के लिए अगर आप तैयार हो रहे है, तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

International-Kissing-Day-how-to-prepare-for-your-first-kiss

1. अभ्यास

प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट (Practice makes perfect) इस मुहावरे को आपने सुना ही होगा। अपने पहले चुंबन यानी किस को खास बनाने के लिए सर्व यानी अभ्यास का होना भी जरुरी होता है। नहीं तो किस करते वक़्त दिक्कत आ सकती है। इस तरह से किस का अभ्यास करना कुछ अजीब लगेगा लेकिन ये आपके बेहद काम आ सकता है। किस करते वक्त सामने वाले को भी यह एक खास अनुभव की तरह ही लगना चाहिए।

Love kiss bollywood GIF - Find on GIFER

और पढ़े: 6 Reasons Why Kissing Is Important In Relationships. Time To Pucker Up, Peeps!

2. ओरल हेल्थ का रखें ख्याल

चाहे कुछ भी हो, पहला किस करने से पहले इस बात का ख्याल रखना बेहद जरुरी है ये बात जान ले। भले ही आप घर में कैसे भी रहते हो, लेकिन आप पहला किस काफी खास होता है, और सामने वाला इंसान इस बात से आपको जज भी कर सकता है। कई बार मुँह से या साँस से अनचाही बदबू आती है, या फिर दलों को ठीक से साफ न करने से दिन भर का खाया खाना दांतों में फंसा रहता है। अगर आप इस तरीके से सामने वाले को किस करने जा रहे है, तो फिर आपका पहला किस ख़राब हो सकता है। तो इस बात का ध्यान रखे।

Brushing Teeth GIF | Gfycat

3. फटें होंठों को करें ठीक

किस करने से पहले अपने होंठों का ख्याल रखना भी जरुरी है। अगर आपके होंठ फटे हो या काले पड़ गए हो, तो कुछ दिन पहले से ही ट्रीटमेंट ले। होंठों को मॉइश्चराइजर लगाएं, घरेलु नुस्खों से फटें होंठों को रिपेयर करें। लिपबाम, वैसलिन जैसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हुए अपने होंठों को नरम मुलायम करें। आपके पार्टनर को ऐसे नरम मुलायम होंठ जरूर पसंद आएंगे।

Touch Lips Lips GIF - Touch Lips Lips Caress - Discover & Share GIFs

4. सही मौके का करें इंतजार

अपना किस यादगार होना चाहिए, इसीलिए आपको एक सही समय का इंतजार करना होगा। जल्दबाजी में बिना कुछ सोचे समझे किस कर देने से आपके सामने वाले इंसान को आप बद्तमीज लग सकते है। ये गलती बिलकुल ना करें। पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं, इधर उधर की बातें करें और सही मौके का इंतजार करें और अपनी पहली किस को बेहद खास बनाएं।

kissing gifs Page 112 | WiffleGif

और पढ़े: 5 Lip Care Hacks To Hacks To Get Muah-Worthy Lips On International Kissing Day!

5. आंखों को बंद कर पल को करें एंजॉय

जब आपको लगे की किस करने के लिए ये मौका बिलकुल भी सही है, तब धीरे से अपने पार्टनर को किस करें। किस करते वक़्त ध्यान रखें की आपका पार्टनर भी तैयार है। धीरे से अपनी आंखें बंद करें और खास पल को एंजॉय करें।

Pin by raj on bollywood kiss | Ranbir kapoor, Deepika padukone, Cute couples hugging

वर्ल्ड किस डे (World Kiss Day) के दिन आप अपना पहला किस करने जा रहे है तो ये बात उतनीही खास होगी जितना की आपका पहला किस। तो इन बातों को ध्यान में रखें और एक कदम आगे बढ़ाएं!

Throwback Thursday: Bollywood Relationship With Kissing Scenes And Intimacy Has Been Rocky And Sometimes, Downright Sleazy

First Published: July 06, 2023 1:50 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!