सफर के दौरान बच्चे हैं साथ तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती हैं परेशानी!

अब सफर होगा शानदार!

सफर के दौरान बच्चे हैं साथ तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकती हैं परेशानी!

घूमने-फिरने के शौकीन लोग अक्सर  कोई न कोई टूर पर निकल ही जाते हैं। लेकिन कई बार सफर के दौरान अगर आप पूरे परिवार के साथ जाते हैं और आपके साथ छोटे-छोटे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। सफर में छोटे बच्चों के साथ होने से तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर सफर कम दूरी का हो तो बच्चों को संभालना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर ये सफर लंबा हो जाए तो असली मुश्किल तभी आती है। सफर के दौरान बच्चों को दूध पिलाने से लेकर उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों के साथ अपना सफर
बढ़िया बना सकते हैं।

1. स्वच्छता का रखें ख्याल

सफर के दौरान बच्चों की स्वच्छता का खास ख्याल रखें। बच्चे एक ही जगह बैठना पसंद नहीं करते हैं, सफर के दौरान ट्रेन, बस या प्लान हो, इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा साफ-सुथरा रहे। साथ ही अगर किसी चीज को छुआ हैं तो सबसे पहले बच्चे के हाथ को साफ कर लें। बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से उन्हें बिमारियों का खतरा ज्यादा होता हैं। ऐसे में सफर के दौरान बच्चों की साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखें।

और पढ़े: How Growing Up As The Eldest Girl Child Goes Beyond Just Gender Stereotypes

2. दवाइयां ले कर चले

अगर आप किसी लंबे सफर पर हैं तो इस दौरान बच्चों को चोट लग सकती है या उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में आप घर से निकलते समय बैग में कई सारे कॉटन के कपड़े, थर्मामीटर, बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, मोशन सिकनेस की दवाई और बच्चों की सर्दी जुखाम की दवाई के साथ फर्स्ट ऐड बॉक्स लेकर चलें।

3. बच्चे के साथ रहे कम्फर्टेबल

सफर के दौरान बच्चे जल्दी कम्फर्टेबल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में वे इधर-उधर जाते हैं और रोते भी हैं। जब बच्चे रोना शुरू करते हैं तो सफर करना आसान नहीं होता। इस स्थिति में आप पहले से ही अपने बैग में खिलौने, आइसपैड और बुक्स जैसी चीजें रख कर लाए। जिससे आपके बच्चें इन चीजों में बिजी रहें और रोएं नहीं।

4. खाने का सामान लाएं

चाहे आप लंबा सफर कर रहे हो या छोटा, अपने बच्चों को वही खिलाएं जो आप घर से लाए हैं। आमतौर पर बच्चे सफर के दौरान बाहर की बनी चीजों को खाने की जिद करते हैं, लेकिन इससे उन्हें बीमारी का खतरा रहता है। ऐसे में घर से निकलते समय बच्चों के लिए कुछ हेल्दी बना ले और घर से सैक्स और बाकी खाने का सामान ले जाए और सफर के दौरान उन्हें वही खिलाएं।

5. जरूरी सामान को पैक करें

सफर के लिए घर से निकलते समय बच्चों का जरूरी सामान रखना न भूलें। बच्चों के लिए खिलौने, पानी, डायपर, प्लास्टिक बैग्स, बेडशीट, दूध की बोतल, एक्स्ट्रा कपड़े और दवाइयां लाना न भूलें।

और पढ़े: 5 Menstrual Hygiene Tips For When You’re Traveling On Your Period

घूमना-फिरना आमतौर पर हर किसी का शौक होता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का सोच रही हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। उम्मीद है कि ऊपर बताए गए ये टिप्स आपके सफर के दौरान काम आएंगे।

World Tourism Day: 12 Essentials Every Woman Solo Traveller Should Pack

 

First Published: April 04, 2023 7:04 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!