‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली के जैसे चाहिए लंबे बाल, तो अपनाएं ये 5 बेहतरीन तरीके!

जान ले रुपाली के लंबे बालों का राज!

‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली के जैसे चाहिए लंबे बाल, तो अपनाएं ये 5 बेहतरीन तरीके!

हर कोई चाहता है कि उसके बाल हमेशा खूबसूरत और घने दिखें। लंबे बालों की चाहत में कई महिलाएं बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, जिससे वे अपने बालों को लंबा और घना बनाने में लगी रहती हैं। हालांकि, ये केमिकल युक्त प्रोडक्ट किसी काम के नहीं होते हैं। बहरहाल, बात करें अनुपमा सीरियल की लीड रुपाली गांगुली की, तो उनकी खूबसूरती के साथ-साथ लोग उनके बालों के भी दीवाने हैं। एक्ट्रेस के लंबे, मजबूत और सिल्की बाल वाकई में बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में अगर रूपाली गांगुली की तरह आपको अपने लंबे बाल चाहिए तो आज हम आपको बताएंगे कि, कैसे आप अपने बालों का ख्याल रखकर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं।

1. शैम्पू करना न भूलें

लंबे बालों की देखभाल के लिए शैम्पू करना बहुत जरूरी होता है। गर्मियों में आपको अपने बालों को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर धोना चाहिए। इससे आपके सिर के स्कैल्प को किसी इंफेक्शन का डर कम रहता है और बाल भी अच्छे रहते हैं। ध्यान रहे कि आपका शैम्पू किसी अच्छे ब्रांड का होना चाहिए।

और पढ़े: क्राउन एरिया के बाल हो रहे हैं कम? तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, दिक्कत होगी खत्म!

2. ऑयलिंग करें

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा घने और खूबसूरत रहें तो समय-समय पर नारियल या जैतून का तेल बालों में लगाकर उनकी देखभाल करें। अक्सर महिलाएं बिना तेल लगाए ही बाल धो लेती हैं, लेकिन अब आप पहले बालों में तेल लगाएं और कम से कम 30 मिनट बाद अच्छी तरह धो लें। तेल लगाने से आपके बाल मजबूत होंगे और कम टूटेंगे, जिससे वे घने दिखाई देंगे।

3. कंडीशनर जरूर लगाए

बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आपके बाल अच्छे हो जाएं। बालों में कंडीशनर लगाने से रूखापन खत्म होता है और बाल सिल्की हो जाते हैं। आप किसी अच्छे ब्रांड का कंडीशनर इस्तेमाल करें और इसे बालों की जड़ से लेकर नीचे तक अच्छी तरह लगाएं और पानी से धो लें।

4. नेचुरल चीजे रखेंगी ख्याल

अपने बालों को धूप या गंदगी से दूर रखने की कोशिश करें, ताकि आपकी स्कैल्प साफ रहे और आपके बालों में हमेशा चमक बनी रहे। नेचुरल हेयर मास्क भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपके बालों की बहुत अच्छे से देखभाल करता है। दही, अंडा, नींबू, प्याज का रस जैसी चीजों से हेयर मास्क घर पर तैयार करें और अपने बालों में लगाएं।

5. ट्रिम कराना न भूलें

अगर आप अपने लंबे बालों की देखभाल करना चाहती हैं तो समय-समय पर इसकी ट्रिम कराती रहें। ट्रिमिंग से आपके डैमेज बाल हट जाते हैं और नए बाल तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में अगर आपके बाल छोटे हैं तो आपको भी उन्हें ट्रिम करवाना चाहिए और अगर लंबे हैं तो बालों को ट्रिम कराने से बिल्कुल भी न चूकें। इससे आप खूबसूरत दिखेंगी। साथ ही दोमुंहे बाल भी अलग हो जाएंगे और आप अपने बालों का ख्याल रख सकेंगी।

और पढ़े: बालों में हो रहे डैंड्रफ से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो इन 4 एसेंशियल ऑयल का करें उपयोग!

गौरतलब हैं कि, अनुपमा सीरियल की लीड रुपाली गांगुली अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट लगाना पसंद करती हैं। इसके अलावा वह स्पा भी लेती हैं, जिससे बालों की स्कैल्प स्वस्थ रहती है। रूपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई फोटोशूट के दौरान उन्होंने अलग-अलग स्टाइल में अपने बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आती है। उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए ये टिप्स आपके काम आएंगे।

Can Bond Repair Treatment Revive Damaged Hair? Everything You Need To Know

First Published: May 05, 2023 4:48 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!