Hanuman Jayanti 2023: ऐसे मनाएं हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्त्व!
जय बजरंगबली!

भगवान हनुमान को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। उनका जन्म वानर राज केसरी और माता अंजनी के घर पर हुआ था। ऐसा माना जाता हैं कि, भगवान हनुमान का जन्म राम जी की सेवा करने के उद्देश्य से हुआ था। भगवान हनुमान को बजरंगबली, सूंदर, मारुति नंदन, अंजनी पुत्र, पवन पुत्र और संकट मोचन जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। हर साल भगवान हनुमान के भक्त उनके जन्मोत्सव का पर्व बहुत ही धूमधाम से मानते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है। हर साल हनुमान जयंती शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस दिन लोग हनुमान जी की भक्ति में लीन रहते हैं और उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। आइए जानते हैं इस साल हनुमान जयंती किस दिन मनाई जाएगी और क्या है इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त।
इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती
इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि यानी 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू होगी। इसके बाद इसका समापन 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा। उदयतिथि के अनुसार, हनुमान जयंती इस बार 06 अप्रैल को मनाई जा रही है। साथ ही इस बार हनुमान जयंती हर्षण योग में मनाई जाएगी।
और पढ़े: Ram Navami: रामायण पर आधारित इन 5 फिल्मों को देखना बिलकुल भी न भूलें, देखें लिस्ट!
06 अप्रैल को मनाई जाने वाली हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 06 मिनट से शुरू होकर 07 बजकर 40 मिनट तक हैं। इसके बाद सुबह 10 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 23 मिनट तक हैं। दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर 01 बजकर 58 मिनट तक हैं। इसके बाद शाम को 05 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर 06 बजकर 41 मिनट तक हैं। अंत में हनुमान जयंती का पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर 08 बजकर 07 मिनट तक हैं।
हनुमान जयंती का महत्त्व
हनुमान जयंती का त्योहार भारत में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। साथ ही लोग अलग-अलग तरीकों से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना भी करते हैं। भक्त इस दिन भगवान हनुमान की जयंती मनाने के लिए उपवास रखते हैं। कुछ मंदिरों में जाते हैं और भंडारे का आयोजन करते हैं। इस दिन कुछ लोग जरूरतमंदों और गरीबों को खाने का सामान बांटते हैं। इसके अलावा कुछ लोग सुंदर कांड या हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करते हैं, भजन और कीर्तन का भी आयोजित करते हैं। इस हनुमान जयंती आप भी ऐसे भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं।
मान्यता है कि, ऐसा करने से बजरंग बली खुश होते हैं और अपने भक्तों के जीवन से कष्टों को दूर करते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान हनुमान जी पूजा करने से शनि दोष से भी मुक्ति मिलने की मान्यता है। अगर भक्त सच्चे मन से भगवान हनुमान की आराधना करते हैं तो उनकी मनोकामना वो जरूर पूरा करते है।
और पढ़े: Chaitra Navratri 2023: महानवमी पर की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें तिथि और महत्व!
गौरतलब है कि, हमारे समाज में हिंदू त्योहारों की काफी मान्यता है। हर हिन्दू त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से लोग मानते हैं। ऐसे में लोग आने वाली हनुमान जयंती की तैयारी कुछ दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं और इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
First Published: April 04, 2023 8:01 PMChaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के इन स्वरूपों की होती है पूजा!