गर्मियों में अपने लैपटॉप, मोबाईल जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रखें कूल, अपनाएं ये 6 टिप्स!

गर्मियों के मौसम आते ही बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से हर कोई परेशान रहता हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते है। जैसे कूलर, ऐसी के सामने बैठते है या ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं। हालांकि इस गर्मी के मौसम मे लोग तो परेशान होते ही है साथ ही बढ़ती गर्मी के प्रकोप की वजह से आपके घर पर रखें इलेक्ट्रिक आइटम भी गर्म होने लगते है। ज्यादा देर लैपटॉप मे काम करने के बाद यह गर्म हो जाता है, इसके अलावा घर मे रखी टीवी, पंखा और मोबाइल भी चलते-चलते गर्म हो जाते हैं। इस गर्मी के मौसम मे इन इलेक्ट्रिक के सामान को भी ठंडा रखना जरूरी होता है। ऐसे मे आज हम जिक्र करेंगे की कैसे आप अपने घर पर रखें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ख्याल रख सकते है।

1. लैपटॉप 

आमतौर पर गर्मी के मौसम मे लैपटॉप के गर्म होने की समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में आपको अपने लैपटॉप के लिए अच्छी क्वालिटी के कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रहे कि लैपटॉप को गर्म जगह पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। फिर भी अगर यह समस्या दूर नहीं होती है तो लैपटॉप को कुछ देर कूलर या एसी के पास रखें, जब यह ठंडा हो जाए तो फिर से काम करें।

और पढ़े: गैजेट्स का इस्तेमाल लगा सकता है आपके खूबसूरत रिश्ते पर ग्रहण, जान ले यह 4 बातें!

2. मोबाइल

आज कल मोबाइल का इस्तेमाल बड़ों से लेकर छोटों तक हर उम्र के लोग करते हैं। ज्यादातर देखा जाता है कि गर्मी में मोबाइल फोन गर्म हो जाते हैं। ऐसे में गर्मियों में अपने फोन की देखभाल के लिए इसे जेब में रखने से बचें क्योंकि शरीर की गर्मी से आपका फोन भी गर्म हो सकता है। जितना हो सके फोन को ठंडी जगह पर इस्तेमाल करें। फोन को ज्यादा देर तक चार्चिंग मे लगाकर न छोड़े।

3. फ्रिज

गर्मियों में फ्रीज की बहुत डिमांड होती है, ठंडे पानी से लेकर बर्फ बनाने तक कई कामों में काम आता है। ऐसे मे गर्मियों मे फ्रीज का खास ख्याल रखें। जितना हो सकते बार-बार फ्रीज खोलने से बचें, इससे इसके अंदर की ठंडी हवा बाहर नहीं आएगी और आपका फ्रीज सही रहेगा। ध्यान रहे फ्रिज के तार अगर गर्म हो रहे है तो इसे दुकान ले जा कर सही कराएं।

4. AC

गर्मियों मे एसी का इस्तेमाल दबाकर किया जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि अगर आपके एसी का तार गर्म हो रहा है तो उसे दुकान पर जरूर ले जाकर दिखाएं। या किसी मैकेनिक को बुलाकर एसी रिपेयर करवाए। याद रखे एसी की सर्विसिंग करना भी जरुरी होता है। समय समय पर एसी की सर्विसिंग करे। इससे आपका एसी ठीक रहेगा।

5. TV

गर्मी की छुट्टियों में आमतौर पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी घर पर होते हैं और इस दौरान टीवी ज्यादा देखा जाता है। ऐसे में ज्यादा गर्मी के कारण ज्यादातर टीवी गर्म होने लगते हैं। अगर टीवी के तार जल्दी गर्म हो रहे हैं तो उसे बदलवा लें और सर्विस करवा लें। टीवी को ज्यादा देर तक ऑन न रहने दें, हो सके तो एसी या कूलर चालू रखें और तब टीवी को देर तक चलाएं।

6. अपनी

गर्मियों में सड़क पर दौड़ रहे वाहन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गर्मियों के मौसम मे ज्यादा दिक्कत कार के रेडिएटर और कूलेंट मे ही आती है। ऐसे मे इसे नियमित रूप से चेक करते रहें और इसको जितना जल्दी हो सके सही करा लें। इससे आपकी कार गर्मियों में बिना रुके सड़क पर दौड़ेगी।

और पढ़े: स्मार्टफोन के इस्तेमाल से हैदराबाद की महिला ने खो दी थी आँखों की रौशनी!

गौरतलब है कि गर्मी में तो लोग परेशान हो ही जाते हैं साथ ही आपके घर पर रखें इलेक्ट्रिक के सामान भी खराब होने का डर रहता है। ऐसे मे ध्यान रखें कि आप अपने इलेक्ट्रिक आइटम्स में जमी धूल को हटाते रहें, साथ ही हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को भी फॉलो करें। उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी।