Site icon Hauterrfly

स्मार्टफोन के इस्तेमाल से हैदराबाद की महिला ने खो दी थी आँखों की रौशनी!

आजकल के जमाने में स्मार्टफोन इस्तेमाल करना एक सामान्य बात हो गयी है। लेकिन स्मार्टफोन या गैजेट्स का अधिक इस्तेमाल करना अपने हेल्थ के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसी स्मार्टफोन के इस्तेमाल से एक महिला ने अपने आँखों की रौशनी खो दी। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। एक डॉक्टर ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह खबर दी है जिससे खलबली मच गयी है। स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल करना हैदराबाद की एक महिला को बहुत भारी पड़ गया। चलिए इस बारे में अधिक जानकारी लेते है।

हैदराबाद की एक महिला को अंधेरे में अपने फोन पर लंबे समय तक वक़्त बिताने के बाद अंधेपन का शिकार होना पड़ा। यह 30 वर्षीय महिला लगभग डेढ़ साल तक अँधेरे में लगातार स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रही थी, जिसका बेहद खतरनाक परिणाम उसकी आंखौं पर हुआ और वह अंधी हो गयी। इस महिला ने हैदराबाद के ही एक डॉक्टर से कंसल्ट करने पर यह बात सामने आयी। डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपने ट्विटर पर इस घटना का खुलासा किया है।

और पढ़े: Study: Women Better Than Men At Reading Eyes, Understanding Emotion

हैदराबाद की महिला ने इस मामले में जिस डॉक्टर को कंसल्ट किया था, वह डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपने ट्विटर पर इस घटना को समझाते हुए कहा है की, इस महिला की दृष्टी पर रोजाना स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना कैसे भारी पड़ गया है। डेढ़ साल तक रोजाना अँधेरे में स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल करने से इस महिला की आँखों पर फोन के प्रकाश, रंग, फ्लोटर्स और एक ही जगह पर बहुत समय तक फोकस करने की वजह से तनाव आया। आँखों पर आये तनाव की वजह से महिला के दृष्टी पर बुरा असर पड़ गया और अब उसने आँखों की रौशनी खो दी।

लक्षणों के बारे में बताते हुए न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने ट्विटर में कहा है की, रात में बाथरूम जाने के लिए जब यह महिला उठती थी तब उसे कुछ समय तक कुछ भी दिखाई नहीं देता था। इस मामले में जाँच करने के बाद डॉक्टर ने कहा की यह महिला ‘स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (SVS) से पीड़ित थी। कंप्यूटर, स्मार्टफोन, या टैबलेट जैसे गैजेट्स का लंबे समय तक उपयोग करने से आँखों पर होने वाले परिणामों को स्मार्टफोन विजन सिंड्रोम (SVS) कहा जाता है।

और पढ़े: 88% Indian Married Couples Feel Smartphones Might Be Ruining Their Relationships. Here’s What Can Be Done About It

इस घटना के बाद डॉक्टर ने उसका इलाज कर उसकी आँखों की रौशनी को ठीक कर दिया है। इसके साथ ही इस महिला ने अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना अब बंद कर दिया है।

ऐसे करे आँखों की सुरक्षा

1. अँधेरे में खास कर के सोने से पहले स्मार्टफोन और इतर गैजेट्स का इस्तेमाल ना करे।
2. काम के कारण गैजेट्स का इस्तेमाल करना हो तो खास चश्मों का इस्तेमाल करे।
3. आँखों पर स्ट्रेन आ रहा हो तो तुरंत मोबाईल या गैजेट्स से दूर हो जाए।
4. स्क्रीन का ब्राइटनेस हमेशा कम रखे।
5. आँखों की सुरक्षा के लिए खाने में ककड़ी, गाजर जैसी सब्जियों का इस्तेमाल करे।

Bhumi Pednekar’s Clean Girl Look With Kohl Eyes Is Dying To Be Tried Out!

Exit mobile version