अगर आप दूल्हन की सबसे खास दोस्त हैं, तो ट्राई करें यह 5 आउफिट्स!

TRENDING OUTFITS

शादियों का सीजन चल रहा है और अगर आपकी सबसे अच्छी दोस्त शादी के बंधन में बंधने वाली है तो जरूरी है की ब्राइड्समेड यानी की आप भी खूबसूरत दिखें। अगर आप अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी में क्या पहनना है इस प्रश्न को लेकर परेशान है, तो हम आपको ऐसी 5 ट्रेंडी आउफिट्स (5 trending outfits) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपने बेस्टफ्रेंड की शादी में सबसे स्टाइलिश दिखने में सहायता करेंगी। आइए जानते हैं उन 5 खास आउटफिट्स के बारे में।

1. ब्ल्यू

अपने खास सहेली की शादी में आप ब्ल्यू कलर जरूर ट्राई कर सकते है। ब्लू साड़ी में आलिया भट्ट की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं। जी हां, आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त की शादी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​​​की एक हेवी इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी पहनी थी और लुक को गुलाबी चोकर नेकलेस और बिंदी के साथ बेहद उम्दा कैरी किया है। आप इस लुक से थोड़ी बहुत प्रेरणा ले सकती हैं और अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी में खुद के लुक पर चार चांद लगा सकती हैं।

और पढ़े – Designer Sabyasachi Reveals How Katrina Kaif And Vicky Kaushal Didn’t See Each Other’s Outfits Before The Wedding!

2. ट्रेंडी इन ब्लैक

आप काले रंग को कभी भी अवोइड नहीं कर सकते हैं। जी हां, आप एक्ट्रेस करीना कपूर खान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डिजाइनर अनामिका खन्ना के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में करीना बिल्कुल गज़ब ढा रही थी। ऐसे काले रंग के एम्ब्रॉइडरी वाले लहंगे पर भारी अलंकृत ब्लाउज और गोल्डन मिनिमल ज्वेलरी आप ट्राई कर सकते है।

3. प्रिंट-ऑन-प्रिंट फैशन

अगर दोस्त की शादी में क्लासी दिखना चाहते हैं तो फिर प्रिंट-ऑन-प्रिंट लहंगा जरूर ट्राई करें। कैटरीना कैफ डिजाइनर अनीता डोंगरे के ब्लू प्रिंट-ऑन-प्रिंट लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप ऐसे ही प्रेरणा लेकर फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे में अपना ठाठ दिखा सकती है। 

और पढ़े – Why Buy When You Can Rent Outfits For Your BFF’s Wedding? Here Are Some Of Our Best Picks From Clothing Rentals Online.

4. फ्लोरल प्रिंट का है जमाना

आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट की तरह ही फ्लोरल प्रिंट लहंगे को पिक कर सकती है जो शादी में एकदम परफेक्ट आउटफिट साबित होगा। डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के प्रिंट वाले फ्लोरल लहंगे में दुपट्टा नहीं है, यहां आपके पास मौका है की अपनी दोस्त की शादी में आप ऐसे लहंगे पर कुछ डिजाइनर दुपट्टे ट्राई करें।

5. यह रेशम का है जादू

अगर आप रेशमी कपड़े पसंद हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही ड्रेस है। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से प्रेरणा लें सकते हैं, जो डिजाइनर जयंती रेड्डी द्वारा बनाए गए बैंगनी रेशम के लहंगा पहने हुए है। इस लहंगे में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आप कुछ इस तरह का क्लासी रेशमी लहंगा पहनती हैं तो पार्टी में चर्चा का विषय बनी रहेंगी।

यह थी 5 वेडिंग ड्रेसेस, जिसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में पहन सकती है और शादी अपना रंग जमा सकती हैं।