Shraddha Arya से Pankhuri Awasthy तक, इन टीवी एक्ट्रेसेस ने मेहंदी से की अपने Karwa Chauth की शुरवात!
देखो चाँद नजर आया?

पुरे देश में आज यानी 1 नवंबर को शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रख रही है। करवा चौथ के व्रत के बारे में बात करें तो आजकल की सभी औरतें ये व्रत करती है। वही टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस भी करवा चौथ का ये खास व्रत करते नजर आती है। हर साल की तरह इस साल भी टीवी की कई अदाकाराओं ने करवा चौथ के व्रत की शुरुवात कर ली है। हाथों में मेहंदी लगवाने से, खास आउटफिट पहनने और व्रत रखने तक टीवी की ये मशहूर अदाकाराएं अपना व्रत करते नजर आ रही है। इस साल कुमकुम भाग्य की श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के साथ ही पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy), अनुपमा की रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee), किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और कई अभिनेत्रियों ने इस बार करवा चौथ का व्रत रखा है।
Shraddha Arya
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से घर घर में मशहूर हुई श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागल से शादी की। वही इस साल एक्ट्रेस अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती नजर आ रही है। करवा चौथ के व्रत की शुरुवात तो एक्ट्रेस ने काफी धूमधाम से की है। अपनी सहेलियों के साथ हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाते हुए श्रद्धा नाचती गाती भी नजर आ रही है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने करवा चौथ के लिए खास आउटफिट पहने तस्वीरें शेयर की है। इतना ही नहीं, अपनी सहेलियों के साथ मिलकर श्रद्धा ने एक बेहद प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Pankhuri Awasthy
रजिया सुल्तान फेम पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में जुड़वाँ बच्चों की माँ बनी है। वही एक्ट्रेस इस साल अपने पति गौतम रोड़े के लिए पंखुड़ी ने इस साल भी करवा चौथ का खास व्रत रखा है। अपना व्रत शुरू करने से पहले पंखुड़ी ने अपने हाथों पर गौतम के नामा की मेहंदी रचाई है। खूबसूरत नीला अनारकली पहने अपने व्रत की खुशियों को जताती पंखुड़ी ने प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: इस Karwa Chauth पर Sonnalli Seygall बनाने वाली है Oats Kheer, जानें ये सरगी रेसिपी!
Kishwer Merchant
टीवी की मशहूर अदाकारा किश्वर मर्चेंट भी अपने पति सुयश राय के लिए करवा छठ का व्रत रख रही है। करवा चौथ के एक दिन पहले ही किश्वर ने अपने दोनों हाथों पर खूबसूरत मेहंदी निकाली है और वह इस खास व्रत के लिए बिलकुल भी तैयार हो गई है। नील कलर के सलवार सूट में किश्वर ने अपने दोनों हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाई और इसका वीडियो भी शेयर किया है।
View this post on Instagram
Rupali Ganguly
टीवी की मशहूर सीरियल अनुपमा फेम रुपाली गांगुली की करवा चौथ की खास तैयारियां करती नजर आई। व्रत के लिए रुपाली को सरगी मिली है, जिसकी एक तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ ही हाथों में गुलाबी रंग की चूड़ियां और गुलाबी साड़ी पहने रुपाली ने अपने व्रत की शुरुवात कर ली है।
Debina Bonnerjee
देबिना भी हर साल की तरह अपने पति गुरमीत चौधरी के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली है। अपने व्रत की शुरुवात इस साल देबिना ने अपनी दोनों बेटी के साथ मिलकर की। देबिना करवा चौथ के एक दिन पहले अपनी बेटियों के साथ मेहंदी निकालने से लेकर स्नैक्स के मजे लूटती नजर आई।
और पढ़े: K3G के Bole Chudiyan से Animal के Satranga तक, इन गानों के साथ करें अपना Karwa Chauth और खास!
Deepika Singh
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी करवा चौथ के लिए तैयार होती नजर आई। पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर रचाते हुए एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ आरही थी।
View this post on Instagram
इस तरह से टीवी की कई अदाकाराएं इस साल अपना करवा चौथ का व्रत रखने वाली है। करवा चौथ के लिए इन एक्ट्रेसेस ने पहले से ही तैयारियां भी शुरू कर दी है।
First Published: November 01, 2023 4:01 PM