क्या Ponniyin Selvan 2 की Trisha Krishnan कर रही है मलयालम प्रोड्यूसर से शादी? जानें पूरा सच!

कौन है लड़का?

क्या Ponniyin Selvan 2 की Trisha Krishnan कर रही है मलयालम प्रोड्यूसर से शादी? जानें पूरा सच!

साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस के कई फैन फॉलोअर्स है, जो हमेशा उसके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहते है। तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली तृषा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वही एक्ट्रेस के रिश्ते और शादी के बारे में भी जानने के लिए लोग हमेशा काफी उत्साहित रहते है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी है। कहा जा रहा है की, एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली है। तृषा कृष्णन की शादी के बारे में कई तरह की अफवाएं फैल रही है। चलिए जानते है असल मांजरा आखिर है क्या।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

कुछ महीने पहले ही साऊथ की फिल्म Ponniyin Selvan 2 से तृषा कृष्णन ने अपने फैन्स का दिल चुरा लिया था। फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई तृषा कृष्णन ने अपने कुंडवई के किरदार से खूब सराहना बटोरी। फैन्स को तृषा का किरदार और अभिनय लोगों को काफी पसंद आया। लेकिन हाल ही में एक बात ने उसके फैन्स को काफी हैरान कर छोड़ा है। अफवाओं की बात करें तो तृषा कृष्णन जल्द ही एक मलयालम प्रोड्यूसर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसके साथ ही अपने शादी को लेकर एक्ट्रेस जल्द ही घोषणा भी करने की संभावना है। लेकिन इस मामले में तृषा कृष्णन ने अबतक किसी भी तरह की कोई पक्की खबर नहीं दी है।

और पढ़े: Trisha Krishnan As Princess Kundavai, A Woman of Courage’ In ‘Ponniyin Selvan–I’ Looks Stunning!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

तृषा कृष्णन के पिछले रिश्तों की बात करें तो एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर वरुण मनियन से सगाई की थी। लेकिन कुछ अनबन की वजह से यह सगाई टूट गई और तृषा और वरुण दोनों अलग हो गए। इसके साथ ही तृषा ने एक्टर राणा दग्गुबाती समय तक डेट किया था। लेकिन उनके बीच भी बात बन नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। राणा शादी कर अपने जीवन में आगे बढ़ गए, लेकिन तृष्णा अबतक अकेली ही है। लेकिन अब कहा जा रहा है की जल्द ही एक्ट्रेस एक मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने वाली है और जल्द ही उससे शादी करने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trish (@trishakrishnan)

और पढ़े: How To Get The Perfect Winged Eyeliner Like Trisha Krishnan In Ponniyin Selvan 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karthi Sivakumar (@karthi_offl)

काम की बात करें तो, डायरेक्टर अरुण वसीगरन की अगली आने वाली फिल्म द रोड में तृषा जल्द ही नजर आने वाली है। अब जल्द ही एक्ट्रेस की शादी की खबर सच हो जाए तो उनके सभी फैन्स खुशी से झूम उठेंगे।

For Ugadi, Take Style Inspiration For Traditional Weaves And Jewellery From Nayanthara, Trisha Krishnan, And More

First Published: September 20, 2023 6:17 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!