Vivek Agnihotri ने Shah Rukh Khan, Karan Johar पर लगाए भारतीय फिल्मों की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का आरोप!

the-kashmir-files-director-Vivek-Agnihotri-accuses-Shah-Rukh-Khan-Karan-Johar-for-damaging-Indian-film-culture

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी फिल्म को लेकर रिलीज के बाद भी लगातार सुर्ख़ियों में छाए हुए है। अपने विवादों भरे संवादों से विवेक अग्निहोत्री आजकल ख़बरों में छाए हुए होते है। वही फिर से एक बार डायरेक्टर ने एक बहुत ही बड़ी बात कह दी है, जिस वजह से जिससे उनके नाम की काफी चर्चा हो रही है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे है। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) पर विवेक अग्निहोत्री ने अपना निशाना साधते हुए उन पर भारतीय फिल्मों की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। विवेक अग्निहोत्री की इस बात पर नेटिजेन्स भड़क उठे है और उन्हें ‘मिस्टर कंगना’ कह रहे है।

द कश्मीर फाइल्स के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ऐसे लगता है की, साल 1988 में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म शहंशाह के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कॉन्टेंट के रूप में काफी गिरावट आने लगी है। विवेक ने ये दावा भी किया की, ये गिरावट खास कर के शाहरुख खान और करण जौहर की फिल्मों के बाद आई है। भारतीय फिल्मों की संस्कृति को इनके वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान और करण जौहर पर अपना निशाना साधते हुए कह दिया की, अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह के बाद से हिंदी फिल्मों की कहानियों के दर्जे में काफी गिरावट आई और इससे इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। पहले की तरह अब बॉलीवुड में वास्तविक और सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां नहीं दिखाई जाती।

और पढ़े: Kangana Ranaut Only Has Praises For Vivek Agnihotri’s ‘The Kashmir Files’, Says “Bollywood Ke Paap Dho Diye Inhone”

और पढ़े: Amidst Backlash, Swara Bhasker Supports IFFI Jury Nadav Lapid Over His Criticism Of ‘The Kashmir Files’

शाहरुख खान और करण जौहर की ड्रामा, रोमांटिक फिल्मों की वजह से वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्मों की संस्कृति को का आरोप विवेक अग्निहोत्री ने लगाया है। विवेक अग्निहोत्री के इस दावे के बाद नेटिजेन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। लोगों ने अग्निहोत्री को ‘मिस्टर कंगना’ कह दिया है। जैसे की हम सभी जानते है, एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादों भरे बयानों के लिए काफी मशहूर है और वह हमेशा फिल्म मेकर करण जौहर को ताने सुनाने का एक मौका नहीं छोड़ती है। ठीक उसी तरह डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इस बार शाहरुख खान और करण जौहर पर निशाना साधा है, जिस वजह से लोग उसे भी ‘मिस्टर कंगना’ कह रहे है।

विवेक अग्निहोत्री खास कर की द कश्मीर फाइल्स के बाद सुर्खियों में बने हुए है। जल्द ही उनकी अगली फिल्म The Vaccine War रिलीज होने वाली है। अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन के लिए लाइम लेत में रहने के लिए भी विवेक अग्निहोत्री इस तरह के बयान दे रहे होंगे, इस बात की भी चर्चाएं हो रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.