The Buckingham Murders Early Reviews: फिल्म की कहानी नहीं, Kareena Kapoor के अभिनय पर लोग हुए फिदा!
क्या हुई निराशा?

कल 27 अक्टूबर की रात मुंबई में शुरू हुए Jio MAMI फिल्म फेस्टिवल (Jio MAMI Film Festival) में कई सितारों ने हाजिरी लगाई। बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने शानदार अंदाज से रेड कार्पेट पर लोगों का मन मोह लिया। वही इस रेड कार्पेट के दौरान बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने अपने शानदार अंदाज से रेड कार्पेट पर एंट्री की। इस बार एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिली। इसका कारन भी काफी खास है। कल MAMI फिल्म फेस्टिवल में हंसल मेहता (Hansal Mehta) निर्देशित और करीना कपूर अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders) का प्रीमियर हुआ, जिसमे एक्ट्रेस ने जासूस का किरदार निभाया है। प्रीमियर से पहले ही इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी। लेकिन अब प्रीमियर के बाद मानों लोगों को इस फिल्म की कहानी उतनी रास नहीं आई। लेकिन करीना कपूर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामियाब जरूर हुई। हाल ही में बेबो Netflix की मर्डर मिस्ट्री फिल्म जाने जान (Jaane Jaan) में अपने शानदार किरदार में नजर आई थी।
A great start to a much awaited festival, The Buckingham Murders received a great reception today at the opening ceremony. The entire cast and crew being present for the screening made the South Asian premiere of the film a staggering success. pic.twitter.com/hW96N2WHpY
— Jio MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) October 27, 2023
पिछले कई दिनों से करीना कपूर अपनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders) की वजह से काफी चर्चाओं में बनी हुई है। वही कल रात यानी 27 अक्टूबर को Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में करीना कपूर की इस फिल्म का प्रीमियर किया गया, जहाँ लोगों को इस खास फिल्म को रिलीज से पहले ही देखने का मौका मिला। इस फिल्म में करीना कपूर एक जासूस का मुख्य किरदार निभाती नजर आ रही है। फिल्म के बारे में बात करते हुए कई लोगों ने रिलीज के पहले ही अपनी प्रतिक्रियाएं दे दी है। द बकिंघम मर्डर्स की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन लोगों को करीना कपूर का अभिनय इतना पसंद आया की फिल्म में उन्होंने और किसी को देखा ही नहीं। जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, तभी से ही लोग करीना कपूर को इस अलग और खास किरदार में देखने के लिए बेताब हुए जा रहे थे। का इस बारे में ट्विटर पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की।
View this post on Instagram
इस फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ खास नहीं लगी। करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के बारे में एक ट्विटर यूजर ने लिखा की, वह इस बात से परेशान हो गई की, कैसे बकिंघम मर्डर्स ने उसे आशा दिखाई और अंत में वह कैसे पूरी नहीं हुई। इसका मतलब लोग इस फिल्म से काफी आशाएं लगाएं बैठे थे, जो की अंत में उनकी निराशा हुई। लेकिन ये यूजर करीना कपूर की काफी तारीफ करते नजर आई।
Bebo’s good in it but lots of missteps in the supporting roles and I just didn’t buy the ending like AT ALL
— Aishwarya Subramanyam (@otherwarya) October 27, 2023
और पढ़े: Critics Praise Kareena Kapoor Khan’s Performance In The Buckingham Murders At London Film Festival. First Poster Revealed!
इसके साथ एक ट्विटर यूजर ने तो MAMI में द बकिंघम मर्डर्स देखने के उसके ख़राब अनुभव को साझा करते हुए कहा की, इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म देखने का उसका अनुभव बिलकुल भी अच्छा नहीं था।
Yeah I watched the Buckingham Murders there last night and the viewing experience wasn’t great. The place looks and feels lovely but the sound last night was a bit off, there was a constant echo
— whine connoisseur (@ObiWanManobi) October 28, 2023
So happy to see my lovely @aktalkies‘s name in the credit list of a Kareena Kapoor masterclass! The Buckingham Murders is a moody, intriguing thriller and the cheap thrills I got watching Kareena say “fuck” multiple times is unmatched 💕 pic.twitter.com/LOm4Xy5dxk
— Shreemi Verma (@shreemiverma) October 27, 2023
इसके साथ ही reddit पर भी लोगों ने भर भर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। एक ने लिखा है की, इस फिल्म की कहानी काफी टेढ़ी मेढ़ी है। फिल्म ऊपर ऊपर से काफी अच्छी है, लेकिन कहानी के अंत तक आपके हाथ कुछ नहीं आएगा।
और पढ़े: Jaane Jaan Review: Kareena Kapoor, Vijay Varma, Jaideep Ahlawat’s Killer Acting Covers Up For Weak Screenplay
और एक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है की, फिल्म काफी निराशाजनक थी। एक सस्पेंस थ्रिलर के नाम पर उन्होंने ITV सीरियल ड्रामा बना दिया। फिल्म में घटनाएं काफी बुरी तरीके से दिखाई गई है, जो की और भी अच्छी हो सकती थी। इसके साथ ही और एक ने फिल्म में करीना कपूर के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा की, फिल्म में करीना कपूर का अभिनय ही शानदार था, बाकि फिल्म में कुछ खास देखने लायक नहीं था।
View this post on Instagram
करीना कपूर के अभिनय से उसकी बहन करिश्मा कपूर भी काफी प्रभावित हुई। MAMI फिल्म फेस्टिवल में द बकिंघम मर्डर्स के प्रीमियर पर करिश्मा कपूर भी पहुंची और अपनी बहन का दमदार अभिनय देख वह अपने आंसू नहीं रोक पाई। इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी और करीना के साथ साथ पुरे कास्ट की तारीफ की।
फिल्म मशहूर निर्देशक हंसल मेहता ने निर्देशित की है, जिन्होंने अलीगढ़, शाहिद, सिमरन, छलांग, सिटीलाइट्स जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। वही करीना कपूर, एकता कपूर और शोभा कपूर द बकिंघम मर्डर्स की निर्माता है। वही 67वें BFI लंदन फिल्म महोत्सव में एक सफल विश्व प्रीमियर के बाद NMACC (नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र) में कल इस फिल्म का प्रीमियर हुआ। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ ही ऐश टंडन, रणवीर बरार, कीथ एलन जैसे कलाकार भी नजर आए।
First Published: October 28, 2023 1:31 PM‘Thank You For Coming’ Early Reviews: Bhumi Pednekar की फिल्म को TIFF में मिली अभूतपूर्व प्रशंसा!