Karwa Chauth की पूजा के लिए खूबसूरत साड़ियों में नजर आई Shilpa Shetty, Mira Rajput और ये सेलेब्स, देखें वीडियो!
देखे कैसे की पूजा!

करवा चौथ (Karwa Chauth) का ये दिन उन सभी औरतों के लिए बेहद खास होता है, जो ये व्रत रखती है और इसे एन्जॉय भी करती है। वही बॉलीवुड में भी करवा चौथ का ट्रेंड पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस, जो शादीशुदा है, और बॉलीवुड वाइव्स अपने पति की लंबी उम्र के लिए हर साल ये खास व्रत रखती नजर आती है। वही इस साला भी हमेशा की तरह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह सभी की नजरें लगी हुई है, की इस साल एक्ट्रेस का लुक कैसे होगा और वह क्या पहनेगी। कुछ समय पहले ही शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, गीता बसरा और इतर भी कई शादीशुदा सेलेब औरतें खूबसूरत साड़ियां पहने अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पूजा के लिए नजर आई, जिन्हे सुनीता कपूर ने आमंत्रित किया था।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करवा चौथ देखने के लिए लोग काफी बेताब होते है। सिर्फ पूजा ही नहीं, एक्ट्रेसेस के लुक्स, उनके आउटफिट्स या साड़ी, उनके गहने, मेकअप, हेयरस्टाइल सभी चीजें देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित होते है। कुछ समय पहले ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को सुनीता कपूर के घर पर अपने खास करवा चौथ की साडी पहने देखा गया। शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस साल भी फैन्स को निराश नहीं किया। गुलाबी रंग की डिजायनर साड़ी शिल्पा ने पहनी थी, जिसपर स्लीवलेस डिजायनर ब्लाउज और सोने के गहने एक्ट्रेस ने पहने थे। गले में छोटा सा मंगलसूत्र पहने हाथों में करवा चौथ के पूजा की थाली लिए शिल्पा सुनीता कपूर के घर पर आई।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके साथ ही शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी करवा चौथ के लिए काफी उत्साहित थी। कल मीरा ने हाथों में खूबसूरत सी मेहंदी रचाएं कुछ तवसिरे अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की थी। वही मीरा ने करवा चौथ की पूजा के लिए इस साल लाल रंग की डिजायनर साड़ी चुनी थी, जिसपर उसने भी स्लीवलेस ब्लाउज ही पहना था। इस बार करवा चौथ के लिए सेलेब्स डिजायनर साड़ियों को ही चुन रही है, ऐसा देखने मिल रहा है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: इस Karwa Chauth पर Sonnalli Seygall बनाने वाली है Oats Kheer, जानें ये सरगी रेसिपी!
View this post on Instagram
सिर्फ शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा बभी लाल साड़ी पहने करवा चौथ की पूजा में शामिल हुई थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: Shraddha Arya से Pankhuri Awasthy तक, इन टीवी एक्ट्रेसेस ने मेहंदी से की अपने Karwa Chauth की शुरवात!
शिल्पा शेट्टी ने किया वीडियो शेयर
हर साल की तरह शिल्पा शेट्टी का करवा चौथ लुक देखने के लिए उसके फैन्स बेताब हुए जा रहे थे। वही कुछ समय पहले ही शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर कर अपना खास लुक दिखाया। अपनी करवा चौथ की पूजा के आरंभ करते हुए शिल्पा शेट्टी एक टेबल पर बैठी नजर आ रही है। शिल्पा के साथ ही मीरा राजपूत, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, रीमा जैन, गीता बसरा, आकांक्षा मल्होत्रा, माना शेट्टी और कई औरतें दो टेबल पर करवा चौथ की पूजा करते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही इतना खूबसूरत अरेंजमेंट करने के लिए शिल्पा शेट्टी ने सुनीता कपूर का शुक्रिया भी अदा किया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड का करवा चौथ हमेशा से काफी ख़ास रहा है। खूबसूरत साड़ियां पहने एक्ट्रेसेस और सेलेब्स जब करवा चौथ की पूजा करती है, तो लोग बस देखते ही रह जाते है। देखते है और कौन कौन ये व्रत करते नजर आएंगे!
Image Courtesy: Viral Bhayani, Manav Manglani
First Published: November 01, 2023 7:10 PM