Shehar Lakhot Trailer: राजनीती के गंदे खेल और रहस्यों से भरी है Priyanshu Painyuli, Kubbra Sait की ये नई मसालेदार कहानी!

धमाका है ट्रेलर!

Shehar Lakhot Trailer: राजनीती के गंदे खेल और रहस्यों से भरी है Priyanshu Painyuli, Kubbra Sait की ये नई मसालेदार कहानी!

मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, सास बहु और फ्लेमिंगो जैसी कई क्राइम थ्रिलर सीरीज हाल ही में लोगों को भा गई है। आज भी इन सीरीज के नाम और कहानी लोगों के दिलों दिमाग पर छायें हुए है। वही ऐसी ही कुछ मारधाड़ वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज शहर लाखोत (Shehar Lakhot) दर्शकों को रिझाने जल्द ही आ रही है। देविका भगत (Devika Bhagat) और नवदीप सिंह (Navdeep Singh) निर्देशित इस वेब सीरीज में दर्शकों को फिरसे एकबार एक मसालेदार कहानी देखने मिलेगी इसमें कोई शंका नहीं है। कुछ समय पहले ही शहर लाखोत का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमे आपको ढेर सारा खूनखराबा, मारधाड़ और ऐक्शन के साथ साथ प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) जैसे कमाल के एक्टर्स का बेहतरीन अभिनय भी देखने मिलेगा। अमेजन प्राईम (Amazon Prime) की ये नई वेब सीरीज इस महीने के अंत यानी 30 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

कुछ समय पहले ही रिलीज हुए शहर लाखोत के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऑफरोड फिल्म्स प्रोडक्शन के जल्द ही रिलीज होने वाली वेब सीरीज को नवदीप सिंह और देविका भगत द्वारा निर्देशित किया गया है। इस धमाकेदार ट्रेलर से दर्शक काफी इम्प्रेस होते दिखाई दिए। शहर लाखोत में मिर्जापुर एक्टर्स प्रियांशु पेनयुली, कुब्रा सैत के साथ साथ चंदन रॉय सान्याल भी मुख्य भूमिका मे नजर आ रहे है। ये सीरीज काल्पनिक शहर लाखोट पर आधारित एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है जिसे अपने अतीत का सामना करने के लिए अपने गांव लाखोट में लौटने के लिए मजबूर किया जाता है।

इस वेब सीरीज में प्रियांशु पैनयुली मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। मिर्जापुर 2 के बाद अब प्रियांशु फिरसे एकबार अपने इस किरदार से तहलका मचाने के लिए तैयार हो गए है। इस सीरीज में वह खुद को अनजाने में एक ऐसे खतरनाक खेल में फंसता हुआ पाता है, जिससे बाहर निकलना उसके लिए मुश्किल हो जाता है और साथ ही वह अपनी हर एक कोशिश के साथ इस खेल में और भी अंदर घुसा पाता है। इसमें कुब्रा सैत एक पुलिस कॉन्स्टेबल के किरदार में नजर आ रही है, जिसके किरदार के बारे में ट्रेलर में कुछ अधिक बताया नहीं जा सकता। इसके साथ ही सनक, आश्रम जैसी फ़िल्में और सीरीज में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके अभिनेता चंदन रॉय सान्याल का किरदार भी आपको प्रभावित करने से नहीं चूंकता।

और पढ़े: Animal Trailer: Ranbir Kapoor Paints Our Screens Red With Blood, Gore, Gun And Smoking Hot Bobby Deol. But Where’s Rashmika Mandanna?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

और पढ़े: Kadak Singh Trailer: Pankaj Tripathi, Sanjana Sanghi Promise A Twisted Thriller With Kadak Performances!

प्रियांशु पैनयुली, कुब्रा सैत, चंदन रॉय सान्याल के साथ ही इस मसालेदार क्राइम ड्रामा में मंजिरी पुपाला, अभिलाष थपलियाल, मनु ऋषि चड्ढा, कश्यप हर्षा शंगारी, श्रुति मेनन जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आ रहे है। देविका भगत और नवदीप सिंह निर्मित शहर लाखोत इस महीने 30 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।

Starfish Trailer: From Dialogues To Plot, Khushalii Kumar, Milind Soman Film Looks Underwhelming And Confusing!

First Published: November 24, 2023 3:52 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!