Delhi Crime की Shefali Shah बेटे के ग्रैजुएशन पर हुई इमोशनल, तस्वीरें शेयर कर लिखा प्यार भरा नोट!

ऐसे होता है मां का प्यार!

Delhi Crime की Shefali Shah बेटे के ग्रैजुएशन पर हुई इमोशनल, तस्वीरें शेयर कर लिखा प्यार भरा नोट!

शेफाली शाह (Shefali Shah) बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस है और अपने दमदार अभिनय से उसने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बना ली है। बॉलीवुड को शानदार फिल्में, वेब सीरीज देने वाली शेफाली शाह हाल ही में अपने बच्चों के लिए इमोशनल होते दिखाई दी। शेफाली शाह ने बेटे के ग्रैजुएशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक काफी इमोशनल नोट लिखा है। बेटे आर्यमन शाह (Aryaman Shah) के ग्रैजुएशन सेरेमनी के दौरान मां शेफाली शाह और उसके पति विपुल शाह (Vipul Shah) पहुँच गए और बेटे को चीयर किया। वही बेटे के ग्रैजुएट होने पर एक्ट्रेस के मन में मां का प्यार उमड़ कर आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

डार्लिंग्स (Darlings), दिल्ली क्राइम (Delhi Crime 1 & 2), जलसा (Jalsa), दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do) जैसी शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी शेफाली शाह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 1998 में आई फिल्म सत्या में शेफाली के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। लेकिन अब जाकर शेफाली को बॉलीवुड में अच्छे किरदार निभाने का मौका मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

वही अपने निजी जीवन को लेकर भी शेफाली हमेशा सुर्ख़ियों में रही है। हाल ही में शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के ग्रैजुएट होने पर एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है। शेफाली का छोटा बेटा आर्यमन हाल ही में ग्रैजुएट हुआ है, जिस वजह से एक्ट्रेस बेहद खुश है। बेटे आर्यमन के लिए इमोशनल नोट लिखते हुए शेफाली लिखती है की, जब उसके दोनों बेटे छोटे थे, तब उनके द्वारा की जाने वाली हर एक कोशिश शेफाली के लिए बेहद खास पल बन जाता था। उनके बच्चे जैसे जैसे बड़े होते गए, वैसे वैसे उन्होंने हासिल किया हर एक स्थान, हर एक काम शेफाली के लिए महत्वपूर्ण था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

और पढ़े: Exclusive: Shefali Shah On Her Whacky ‘Darlings’ Character, Chemistry With Alia Bhatt, And Not Undermining The Indian Audience

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

शेफाली कहती है की, आज वह और उनके पति विपुल शाह उनके प्यारे बेटे आर्यमन के ग्रैजुएट होने का जश्न मना रहे है। बेटे का ग्रैजुएट होना उनके लिए काफी मायने रखता है। एक्ट्रेस ने आजतक कई पुरस्कार जीते है, लेकिन असल में वह मानती है की उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार उनका बेटा है। शेफाली कहती है की, उन्होंने अनगिनत बार इसका सपना देखा है की, उसके बेटे पंख फैलाते हुए ऊँची उड़ान भरे और आज वह दिन है। एक्ट्रेस को अपने बेटे और उन्होंने हासिल की कामयाबी पर बेहद गर्व है। अपने जीवन की खुशियों का श्रेय शेफाली अपने बच्चों को देती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

और पढ़े: Twitter Is Fancasting Shah Rukh Khan And Shefali Shah In A Mature Rom-Com. We Want!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shefali Shah (@shefalishahofficial)

आपको बता दे की, शेफाली शाह ने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विपुल शाह से साल 2000 में शादी की थी। इन दोनों को दो बेटे है, जिनका नाम मौर्य शाह और आर्यमन शाह है। हाल ही में एक्ट्रेस के बेटे ने विदेश से ग्रैजुएशन पूरा किया है, जिस वजह से शेफाली और उनके पति काफी खुश है। शेफाली के बेटे आर्यमन को ढेर सारी बधाइयां!

Exclusive: Shefali Shah On Dealing With Sexism: “I Can Raise My Sons Right So That Women Are Treated Well”

First Published: July 21, 2023 12:16 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!