अपने दिल की रानी पत्नी Mira Rajput के जन्मदिन पर Shahid Kapoor ने किया इस तरह से विश!

बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के कई फैन्स है। एक्टर के साथ ही उसकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput Kapoor) भी काफी मशहूर है। अपने सोशल मीडिया पर मीरा हमेशा काफी एक्टिव रहती है और अपने फैन्स के साथ कई साड़ी रोजाना की बातें सहयर करती रहती है। मीरा रजौट को खाने और घूमने का काफी शौक है, जिससे उसके फैन्स उसकी पोस्ट देखने के लिए काफी उत्साहित रहते है। वही आज 7 सितंबर को मीरा राजपूत अपना 29 वा जन्मदिन मना रही है। इसी खास मौके पर शाहिद कपूर ने अपनी प्यारी पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी प्यारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है और उसे जन्मदिन की बधाइयाँ दी है।
View this post on Instagram
पद्मावत, जर्सी, फर्जी, ब्लडी डैडी जैसी फिल्में और वेब सीरीज में नजर आए शाहिद कपूर का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। दो प्यारे प्यारे बच्चों के पिता शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत से बेहद प्यार करते है। कई बार दोनों साथ साथ घूमते हुए नजर आते है। आज अपनी प्यारी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के लिए इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ प्यार भरी तस्वीरें शेयर की है और अपनी पत्नी के लिए प्यार जताया है। फर्जी फेम शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ 3 रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपनी पत्नी को ‘मेरे दिल की रानी’ कहा है। ओहो, शाहिद कपूर सच में कितना रोमांटिक है! शाहिद कपूर ने पत्नी को जन्मदिन पर विश करते हुए खुद को काफी खुशनसीब समझने की बात कर दी है।
View this post on Instagram
और पढ़े: 5 साल का हुआ Shahid Kapoor, Mira Rajput का बेटा Zain; माँ ने तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा नोट!
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में शाहिद ब्लैक कुर्ता पहने हैंडसम नजर आ रहे है तो पत्नी मीरा ने रॉयल ब्ल्यू कलर की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी पहने बिलकुल किसी अप्सरा जैसी लग रही है। एक तस्वीर में शाहिद और मीरा एकदूसरे की आँखों में खोए हुए नजर आ रहे है, तो एक तस्वीर में शाहिद मीरा को गलों पर किस करते दिखाई दे रहे है। शाहिद और मीरा ऐसे कपल है, जिन्हे लोग बेहद चाहते है। शाहिद कपूर की तरह ही मीरा राजपूत के फैन्स भी काफी है। साल 2015 में शाहिद कपूर ने दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से अरेंज मैरेज की थी। इसके बाद दोनों का प्यार खिलता गया और साल 2016 में इस कपल ने अपनी बेटी मिशा का इस दुनिया में स्वागत किया। इसके साथ ही साल 2018 में अपने बेटे जैन को जन्म दिया और उनका परिवार पूरा हो गया।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shahid Kapoor और Mira Rajput ने बेटे Zain का मनाया जन्मदिन, सुपरहीरो थीम पर रखी थी शानदार पार्टी!
View this post on Instagram
शाहिद की आँखों में अपनी पत्नी मीरा के लिए हमेशा प्यार नजर आता है। इन तस्वीरों को देख आप का दिल भी पिघल जाएगा।
First Published: September 07, 2023 1:04 PMMira Rajput की फिटनेस का राज आया सामने, Diet में खाती है अचार से लेकर दलिया!