5 साल का हुआ Shahid Kapoor, Mira Rajput का बेटा Zain; माँ ने तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा नोट!

ईशान खट्टर ने कहा गोलगप्पा!

5 साल का हुआ Shahid Kapoor, Mira Rajput का बेटा Zain; माँ ने तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा नोट!

बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय के नाम से पहचाने जाने वाले शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत का छोटा बेटा जैन आज 5 साल का हो गया। एक्टर को मिशा नाम की एक प्यारी बेटी भी है जो की हाल ही में 7 साल की हुई। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मीरा राजपूत ने अपने प्यारे बेटे के जन्मदिन के मौके पर भी कुछ ऐसा खास किया, की उनके फैन्स का दिल पिघला जा रहा है। कुछ समय पहले ही मीरा राजपूत कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाडले बेटे जैन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमे वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, मीरा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए अपने बेटे के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

फर्जी फेम एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर का छोटा बेटा जैन आज 5 साल का हो गया। हमेशा अपने निजी जीवन के बारे में मीरा राजपूत अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तरह तरह के पोस्ट करती रहती है। वही आज के खास दिन, जब उसके बेटे का 5 वा जन्मदिन है, मीरा ने बेहद खास तस्वीर शेयर कर फैन्स को खुश कर दिया है।

और पढ़े: Mira Kapoor’s Two-Toned Victoria Beckham Dress Is Perfect For An Intimate Family Get Together

जैन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर मीरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमे उसका बेटा बेहद क्यूट तरीके से मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही मीरा अपने लाडले के जन्मदिन पर प्यारा सा नोट लिखती है। चीनी, पिज़्ज़ा स्लाइस और सभी अच्छी चीजों के बारे में कहते हुए मीरा यह भी बताती है की उसे कभी लगा नहीं था की वह इस तरह से ज़ैन की छोटी सी उंगली से लिपट जाएगी, इतना खो जाएगी। अपने बेटे को मीरा बेहद स्मार्ट और बुद्धिमान कहती है। साथ ही अपने बेटे को जन्मदिन मुबारक कहते हुए मीरा उसे प्यार से ‘जैनु’ भी कहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

इस प्यारी सी तस्वीर में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का बेटा जैन सफ़ेद शर्ट पहने हुए है, जिसके पॉकेट पर एक प्यारी सी बिल्ली की तस्वीर नजर आ रही है। मीरा के इस प्यारे पोस्ट पर फैन्स के साथ ही उसके दोस्त भी अपना प्यार बरसा रहे है। पहली बेटी मिशा के जन्म के बाद साल 2018 में मीरा और शाहिद कपूर ने अपने प्यारे बेटे जैन का इस दुनिया में स्वागत किया, और उनका परिवार पूरा हो गया। वही आज के दिन शाहिद और मीरा अपने बेटे जैन का 5 वा जन्मदिन मना रहे है। शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान खट्टर ने भी अपने छोटे भांजे को जन्मदिन पर बधाई देते हुए मीरा की यही पोस्ट शेयर की है। साथ ही अपने छोटे प्यारे भांजे को उसने ‘गोलगप्पा’ कहा है।

Shahid-Kapoor-son-Zain-birthday-mira-rajput-shares-adorable-picture-pens-lovely-note

Shahid-Kapoor-son-Zain-birthday-mira-rajput-shares-adorable-picture-pens-lovely-note

और पढ़े: Mira Rajput की फिटनेस का राज आया सामने, Diet में खाती है अचार से लेकर दलिया!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

आपको बता दे की दिग्गज एक्टर्स पंकज कपूर और उनकी पूर्व पत्नी नीलिमा अज़ीम (Neelima Azeem) ज़ैन के दादा दादी है। हमारी ओर से भी प्यारे गोलगप्पे यानी जैन कपूर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ!

Mira Kapoor Posts Pic With Saas Supriya Pathak, Her ‘Khichdi’ Caption Would Make Hansa Proud!

First Published: September 05, 2023 2:12 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!