बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput Kapoor) लोगों के पसंदीदा कपल है। दोनों के इंस्टाग्राम पर कई फॉलोवर्स है। शाहिद और मीरा के साथ ही उनके दोनों बच्चे मिशा और जैन से भी लोगों को काफी प्यार है। कल यानी 5 सितंबर को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का लाड़ला बेटा जैन (Zain Kapoor) 5 साल का हो गया। इसी मौके पर इस सेलेब कपल ने एक बेहद शानदार पार्टी का आयोजन किया था। कुछ दिनों पहले ही शाहिद और मीरा ने बेटी मिशा का जन्मदिन मनाया था। अब मीरा ने कुछ समय पहले ही बेटे जैन के जन्मदिन का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
5 सितंबर को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के लाड़ले बेटे जैन का जन्मदिन था। इसी मौके पर इस सेलेब कपल ने अपने बेटे का 5वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया। दोनों ने मिलकर बेटे के लिए शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। कुछ समय पहले ही मीरा राजपूत ने अपने बेटे जैन के जन्मदिन पार्टी की एक झलक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद आपको पता चलेगा की पार्टी कितनी शानदार थी। जैन के जन्मदिन पर उसके पसंदीदा सुपरहीरो थीम पर बर्थडे पार्टी रखी गई थी। इस बर्थडे पार्टी में सुपरमैन, स्पाइडर मैन, आयरन मैन और बैटमैन की तरह हॉलिवुड के सुपरहीरो के गुब्बारे लगाएं हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही एक बड़े गुब्बारे पर ‘हैपी बर्थडे सुपर जैन’ भी लिखा हुआ है।
और पढ़े: 5 साल का हुआ Shahid Kapoor, Mira Rajput का बेटा Zain; माँ ने तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा नोट!
मीरा राजपूत ने शेयर की इन झलकियों के बाद इस शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन करने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने भी कुछ वीडियो पोस्ट किए है। ग्रूम ग्रूम बलून नाम की इवेंट कंपनी ने जैन कपूर के बर्थडे पार्टी का शानदार आयोजन किया था। इन झलकियों को देखने के बाद आप समझ जायेंगे की ये बर्थडे पार्टी कितनी मजेदार होगी। कल मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे जैन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उसके लिए प्यार भरा मैजेस भी लिखा था। ये प्यारा नोट लिखने के बाद मीरा ने अंत में बेटे को ‘जैनु’ करके भी बुलाया था।
और पढ़े: Mira Rajput की फिटनेस का राज आया सामने, Diet में खाती है अचार से लेकर दलिया!
भले ही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने बच्चों की कम तस्वीरें ही शेयर करते है, लेकिन जो भी तस्वीरें वो दोनों शेयर करते है, फैन्स उनपर अपना प्यार बरसाते नजर आते है।