Rubina Dilaik और पति Abhinav Shukla ने की प्रेगनेंसी की घोषणा, कहा, ‘छोटे यात्री का जल्द करेंगे स्वागत!’

rubina-dilaik-abhinav-shukla-announce-pregnancy-shares-adorable-picture-us-holiday-bigg-boss

टेलीविजन के मशहूर कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जो की Bigg Boss के 14 वे सीजन में भी नजर आए थे, जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है। पिछले कुछ दिनों से रुबीना के प्रेगनेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छा गई थी। लेकिन ये अफवाएं है या इन बातों में कोई सच्चाई ये अबतक कोई नहीं जनता था। रुबीना और अभिनव ने अबतक इस बात का खुलासा नहीं किया था। लेकिन कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें पोस्ट कर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबर अपने फैन्स को दी है और उन्हें खुश कर दिया है। इन तस्वीरों में रुबीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

छोटी बहु इस सीरियल से घरों घरों में मशहूर हुई रुबीना दिलैक ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है। वही टीवी का मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss 14 की विजेती रही रुबीना के संग इस शो में उसके एक्टर पति अभिनव शुक्ला भी नजर आए थे। वही कई दिनों से ये कपल लगातार ख़बरों में छाया हुआ है, और इस बार किसी शो या सीरियल की वजह से नहीं, बल्कि प्रेगनेंसी की खबर से रुबीना और अभिनव चर्चाओं में बने हुए है। कुछ समय पहले ही इस प्यारे कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपने आयने वाले नन्हें मेहमान की घोषणा की। रुबीना और अभिनव फिलहाल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे है। वही रुबीना और अभिनव ने अपने छुट्टियों की कई सारी वीडियो और तस्वीरें हाल ही में शेयर की थी। वही अब अपने प्रेगनेंसी की इस तरह से घोषणा कर दोनों ने अपने फैन्स को खुश कर दिया है।

और पढ़े: Is Rubina Dilaik Pregnant With Her First Child? Here’s All We Know About It

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमे वह और पति अभिनव एक जहाज के डेक पर खड़े है। इन तस्वीरों में रुबीना का क्यूट सा बेबी बंप नजर आ रहा है। रुबीना ने फुल पैंट और ब्ल्यू टॉप के साथ एक खूबसूरत सा स्वेटर पहना है, जिसमे उसका बेबी बंप साफ़ नजर आ रहा है। वही रुबीना के बेबी बंप पर हाथ रखते हुए अभिनव शुक्ला व्हाइट हूड़ी ब्ल्यू जीन्स पहने काफी हैंडसम नजर आ रहे है। तस्वीरें पोस्ट करते हुए रुबीना लिखती है की, उसने और अभिनव ने जब से एकदूसरे को डेट करना शुरू किया है, तब से उन्होंने वादा किया था की वह साथ में पूरी दुनिया घूमेंगे। अब शादी के बाद वह एक परिवार की तरह साथ घूमते है, और जल्द ही अब वह अपने नन्हें यात्री का स्वागत करने वाले है, जिसको साथ लेकर वह फिरसे दुनिया घूमेंगे।

और पढ़े: Rubina Dilaik Shares Health Update After Accident: “Was In Shock, Legal Action Taken”

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने प्रेगनेंसी की इतनी प्यारी घोषणा कर अपने फैन्स को ख़ुशी का झटका ही मनो दे दिया हो। रुबीना की इस पोस्ट पर सृति झा, निया शर्मा, हिमांशी खुर्राना, चार्ली चौहान, सनम जौहर जैसे कई सेलेब्स ने बधाइयाँ देते हुए अपना प्यार भेजा है। हमारी ओर से भी रुबीना और अभिनव को आने वाली खुशियों के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.