राखी सावंत (Rakhi Sawant) जिसे हम सभी ड्रामा क्वीन के नाम से जानते है, आए दिन कोई नया ड्रामा खड़ा कर देती है। Bigg Boss में दिखाई दी राखी हमेशा ख़बरों में बने रहने के लिए कोई न कोई पैंतरे आजमाती रहती है। सुर्ख़ियों में रहने के लिए वह पैपराजी के साथ भी बातें करती और उन्हें कुछ न खुश खबर देती नजर आती है। आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से शादी को लेकर तलाक तक राखी ख़बरों में बनी हुई है। वही अब राखी के पूर्व पति आदिल ने उसपर किए मां न बन पाने के दावों को झुठलाते हुए राखी ने एक और वीडियो शेयर किया है। चलिए जानते है अब ड्रामा क्वीन क्या कह रही है।
इस साल के शुरुवात में ही राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर धमाका मचा दिया था। कथित तौर पर राखी ने बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से चुपके से शादी कर ली थी और अपना नाम भी फातिमा रख दिया था। खुद ही इस बात का खुलासा राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर किया था और मैरेज सर्टिफिकेट पर दस्तखत करते हुए राखी और आदिल ने कोर्ट मैरेज कर ली थी।
और पढ़े: Rakhi Sawant’s Husband Adil Durrani Accused Of Rape By Iranian Female Student, FIR Filed
वही शादी के 6-7 महीने बाद ही राखी ने आदिल पर बुरे बर्ताव के लिए केस फ़ैल कर दिया, जिस वजह से आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। कुछ दिनों पहले ही आदिल ने राखी के बारे में कई बातों का खुलासा करते हुए उसे ड्रामा क्वीन कहा और यह भी बताया की, वह कभी मां नहीं बन सकती। इस बात पर राखी ने जवाब दिया है की, उसे बच्चा चाहिए था और वह मां बन सकती है। इसके साथ ही उसने अपने एग्स भी गायनेक के पास सुरक्षित रखे है।
आदिल की इस झूठीं बात पर राखी सावंत को बेहद गुस्सा आ गया है। पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी ने किए इन दावों को झुठलाते हुए राखी ने अपने गायनेक के पास जाकर एक वीडियो बनाया और उसे शेयर भी किया। इस नए वीडियो में राखी आदिल द्वारा लगाएं मां न बन पाने के दावे को झुठलाते हुए दिखाई दी। राखी ने वीडियो में कहा की, वह मां बन सकती है। आदिल से शादी करने के बाद उसे बच्चा चाहिए था, लेकिन वक़्त से पहले उसने बच्चा पैदा किया होता तो उसे फाइब्रॉइड का ऑपरेशन नहीं करना पड़ता था। अपनी गायनेक विणा शिंदे के पास जाकर राखी ने इस बात का खुलासा किया की कुछ समय पहले उसका फाइब्रॉइड का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन उसका गर्भाशय नहीं निकाला है। डॉक्टर वीणा शिंदे ने भी राखी की बात पर सम्मति दर्शाते हुए कहा की, राखी मां बन सकती है।
और पढ़े: “She Never Divorced Her Ex-BF,” Adil Durrani Accuses Rakhi Sawant Of Physical Abuse, Cheating
राखी सावंत की डॉक्टर ने ये भी खुलासा किया की, उसके गर्भाशय में फाइब्रॉइड्स थे जो अब उन्होंने निकल दिए, उन्होंने गर्भाशय नहीं निकाला है। राखी के पीरियड्स भी वक्त पर आ रहे है और वह मां भी बन सकती है। अब आदिल के दावे झूठे है या राखी फिर से कोई नया ड्रामा दुनिया के सामने लाने के लिए ये सब कर रही है, इस बात का कोई सबूत नहीं है।