उमराह से लौटीं Rakhi Sawant, फैन्स को चीख चीख कर कहां “राखी नहीं फातिमा बुलाओ!”
अब क्या है ये नया ड्रामा?

इंडस्ट्री की जानी मानी राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने कारनामों से और हर दिन के नए नाटक की वजह ड्रामा क्वीन के नाम से पहचानी जाती है। अपने खुद के निजी जीवन के बारे में भी राखी हर आए दिन एक नया ड्रामा खड़ा कर देती है। हाल ही में आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से अपनी शादी और वैवाहिक जीवन को लेकर राखी सुर्खियां बटोर रही है। अपने अलग हो चुके पति आदिल के साथ चल रहे झगड़े को लेकर चर्चे का विषय बनी राखी सावंत हाल ही में उमराह पूरा कर मक्का से लौटी है। जैसे ही राखी मक्का से लौटी, लोगों ने एयरपोर्ट पर ही उसे बुरखे में देख लिया। जब फैन्स राखी को उसके नाम से पुकारने लगे, तभी राखी ने लोगों को उसे फातिमा कहने को कहा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: पूर्व पति Adil Durrani के मां न बन पाने के दावों पर भड़की Rakhi Sawant, गायनेक के साथ वीडियो किया शेयर!
पूर्व Bigg Boss कंटेस्टेंट रही राखी अपने निडर और बेबाक अंदाज के लिए तो जाने जाती है, लेकिन हर आए दिन एक नए ड्रामे को उठाने वाली ड्रामा क्वीन के नाम से भी वह काफी मशहूर है। फिलहाल अपने पूर्व पाटिल आदिल दुर्रानी के साथ चल रहे झगड़े की वजह से राखी काफी खबरों में छाई हुई है। राखी ने आदिल के खिलाफ की शिकायत की वजह से उसके पूर्व आदिल दुर्रानी जेल की हवा खा चुके है। कुछ दिनों पहले ही जेल से रिहा होने के बाद से राखी और आदिल का झगड़ा फिरसे शुरू हो गया है और इस बार यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में अपने कुछ दोस्तों के साथ राखी सऊदी अरब के मक्का में उमराह के लिए गई थी। वह पर भी बुरखा पहने राखी ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है, जिसमे वह फूटफूटकर रोती और इन्साफ मांगती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उमराह के लिए गई राखी सावंत ने रोते हुए कई वीडियो शेयर किए जिसमे वह उसके साथ अन्याय होने के बारे में कहती नजर आ रही है। इसके साथ ही जब राखी मक्का से लौटी, तभी एयरपोर्ट पर उसके फैन्स ने उसे घेर लिया। तभी राखी उन्हें खुद को फातिमा कहने का अनुरोध करती नजर आई। उसी के साथ जब एक पत्रकार ने उससे किसी दस्तावेज पर अपने नाम बदलने के बारे पूछा, तब राखी ने कह दिया की, भगवान ने उसे ऐसे ही बनाया है और वह जैसी है वैसे ही भगवान उसे पसंद करते है, उसे दस्तावेज पर नाम बदलने की कोई जरुरी नहीं है।
View this post on Instagram
और पढ़े: “She Never Divorced Her Ex-BF,” Adil Durrani Accuses Rakhi Sawant Of Physical Abuse, Cheating
View this post on Instagram
राखी सावंत हर नए दिन एक नया ड्रामा लेकर कड़ी हो जाती है। वही आज शादी तो कल तलाक, दूसरे दिन किसी और कारन से राखी ख़बरों में खुद को बनाए रखती है। अब देखते है राखी का ये ‘फातिमा ड्रामा’ कितने दिनों तक चलता है।
First Published: August 31, 2023 2:26 PMRakhi Sawant’s Husband Adil Durrani Accused Of Rape By Iranian Female Student, FIR Filed