Parsi New Year: Navroz के दिन घर पे बनाएं Doodh na Puff, बेहद स्वादिष्ट है ये रेसिपी!

Parsi-New-Year-Navroz-how-to-make-Doodh-na-Puff-at-home-know-recipe

नवरोज़ या नौरोज़ एक ऐसा त्यौहार है, जिसे पारसी लोग बड़े धूमधाम से मनाते है। पारसी समुदाय और लोगों का ये नया साल होता है और इस त्यौहार में दोस्ती, शांति और एकता का काफी महत्त्व होता है। इस अवसर पर हर एक पारसी घरों में तरह तरह के लज्जतदार व्यंजन बनाएं जाते है। नवरोज के दिन पारसी परिवारों में तरह तरह के पकवान बनाएं जाते है और लोगों को खिलाएं जाते है। नाश्ते से लेकर भोजन तक इस दिन स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं जाते है। इस खास दिन पर हम आपके साथ ऐसी ही बेहद स्वादिष्ट और आसान पारसी रेसिपी शेयर करने वाले है, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है और लोगों को खिला सकते है। चलिए जानते है स्वादिष्ट पारसी दूध ना पफ कैसे बनाते है!

सामग्री

1 लीटर दूध
90 ग्राम चीनी
वेनिला एक्सट्रेक्ट
इलायची पाउडर
पिस्ता या इतर ड्राई फ्रूट्स

और पढ़े: Overnight Chia Pudding Recipe: ऐसे बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट चिया पुडिंग रेसिपी!

ऐसे बनाएं दूध ना पफ..

ये स्वादिष्ट मीठी पारसी रेसिपी बनाने के लिए आपको एक दिन पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी होगी। इसके लिए आप आप गाय या भैस का दूध इस्तेमाल कर सकते है।
पारसी दूध ना पफ बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाले के लिए गैस पर रख दे। याद रखें की आंच धीमी हो, ताकि गर्म करने रखा दूध उबाल कर बाहर ना गिरे।


जैसे ही दूध उबलने लगे और उसमे बुलबुले दिखने लगे, उसमे चीनी डाल दे और चम्मच से अच्छे से मिलाते रहे।
गैस बंद कर दे और दूध को ढकते हुए उसे वैसे ही ठंडा होने के लिए छोड़ दे।
कुछ समय बाद एक मिट्टी के बर्तन में दूध डालते हुए उसका मुँह ढक्कन से कस कर बंद कर दे।
इस बर्तन को रात भर कम से कम 8 घंटे तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दे।
दूसरे दिन सुबह इस दूध को बाहर निकालते हुए उसमे वेनिला इसेन्स डालें और तब तक फेंटें जब तक इसमें झाग न बनने लगे।

और पढ़े: Nowruz 2023: पारसी नववर्ष के पहले दिन बनाएं लजीज पारसी अकुरी डिश, जानें बनाने का तरीका!

जब दूध का झाग बनने लगें, उस झाग को कांच के गिलास में या कटोरी में डालें और उसपर पिस्टे से सजाकर परोसे।

पारसी परिवारों में बनने वाली ये स्वादिष्ट रेसिपी काफी यूनिक और टेस्टी भी है, बेहद आसानी से बनने वाली ये दूध ना पफ घर पर जरूर ट्राई करें!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.