घर के फंक्शन में छोटे पपी के साथ खेलते नजर आई Parineeti Chopra, गुलाबी आउटफिट में लग रही कमाल!
कितनी प्यारी लग रही है परी!जब से सांसद राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा की शादी हुई है, एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। शादी के बाद परिणीति अपने पति राघव चड्ढा के संग कई तस्वीरें शेयर करती नजर आती है, जिसे उसके फैन्स काफी पसंद करते है। अपने शादी के सभी प्यारी प्यारी फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की है। वही कुछ समय पहले ही परिणीति ने घर में हुए समारोह की कुछ बेहद क्यूट सी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख कर आप अपना दिल खो बैठेंगे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें साझा की है, जिसमे वह हलके गुलाबी रंग का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। साथ ही वह घर पर एक कुत्ते के बच्चे के साथ प्यार से खेलती भी दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घर में हुए एक समारोह की प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में पति राघव चड्ढा और अपने घर पर इस समारोह के दौरान परिणीति ने खूबसूरत हलके गुलाबी रंग का लहंगा पहना है, जिसमे वह खूबसूरती की सीमाएं पार कर रही है। हलके गुलाबी रंग का ये खूबसूरत हैंड एम्ब्रॉयडरी आउटफिट पहने परिणीति अपनी अदाएं फ्लॉन्ट कर रही है। साथ ही आप देख सकते है की उनके घर में समारोह की थीम भी वही हलके गुलाबी रंग की है। एक तस्वीर छोटे कुत्ते के साथ खेलती नजर आ रही है। तो एक तस्वीर में वह पति राघव चड्ढा के बगल में बैठे सिर पर गुलाबी रुमाल ओढ़े मुस्कुराते बैठे हुए है। परी ने पहनी कान बालियां बेहद खूबसूरत है और उसके आउटफिट पर मैच हो रही है। ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में परी ने लिखा है, “पिंक्स एंड पपीज”
View this post on Instagram
और पढ़े: पति Raghav Chadha को Parineeti Chopra ने दी जन्मदिन पर खास बधाइयाँ, कहा “भगवान ने दिया तोहफा!”
इशकजादे एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कई सालों तक अपने बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा को डेट करने के बाद उदयपुर में इस 24 सितंबर को शादी कर ली। अपने रिश्ते को पैपराजी से छुपाएं रखते हुए दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी की। आपको बता दे की राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी (AAP) के लीडर है और सांसद भी है। वही अब परिणीति और राघव एकदूसरे पर प्यार की बरसात किए बीना नहीं रुक रहे। कई सालों तक अपना रिश्ता छुपाएं रखने के बाद अब शादी करके दोनों एकदूसरे के संग कई प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करते नजर आते है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Parineeti Chopra ने Maldives के गर्ल्स ट्रिप की Throwback तस्वीरें की शेयर, माँ और सास के साथ किए मजे!
परिणीति चोपड़ा के काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) में नजर आई थी। जल्द ही वह दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ चमकीला (Chamkila) में नजर आने वाली है।
Diwali का त्यौहार मनाने Parineeti Chopra हो गई है तैयार, खूबसूरत ऑरेंज शरारा सूट पहने लग रही कमाल!