खाने का बेहद शौक है Nargis Fakhri को, मेंढक भी खा चुकी है Rockstar एक्ट्रेस; जानें ये दिलचस्प बातें!
और क्या क्या करती है नरगिस?

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पहली ही फिल्म नरगिस को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ मिली, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई। जी हाँ, हम बात कर रहे है साल 2011 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) की! नरगिस फाखरी का बॉलीवुड डेब्यू इतना शानदार रहा की, उन्हें बेस्ट फीमेल फिल्म डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला था। सिर्फ रॉकस्टार ही नहीं, नरगिस ने इसके बाद राजनीतिक थ्रिलर फिल्म मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, हाउसफुल 3 और अजहर जैसी फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई थी। वही आज एक्ट्रेस अपना 44 वा जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर चलिए जान लेते है नरगिस फाखरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो आपने कभी नहीं सुनी हो।
View this post on Instagram
आपको यह बात तो पता होगी ही की, साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार नरगिस की पहली फिल्म थी और वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद भी नरगिस ने बॉलीवुड में कई फिल्में की। लेकिन उसे चाहिए जितनी कामयाबी हासिल नहीं हुई। वही अपने अभिनय से ज्यादा नरगिस अपने आकर्षक आइटम गीतों और कलात्मक नृत्य के लिए प्रसिद्ध है। एक्ट्रेस के बारे में यह दिलचस्प बातें जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे।
1. आपको बता दे की, नरगिस अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल है। नरगिस का जन्म साल 1979 में 20 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के क्वींस में हुआ था। उसकी माँ यूरोपियन है तो पिता पाकिस्तान से थे।
और पढ़े: Nargis Fakhri Says ‘Unprofessionalism’ In Bollywood Made Her Feel ‘Unsafe’ At The Start Of Her Career
2. जब नरगिस छह साल की थीं, तब उसके माता-पिता एकदूसरे से अलग हो गए और उन्होंने तलाक ले लिया। वही एक इंटरव्यू के दौरान नरगिस ने अपने बचपन के बारे में खुलासा किया था। बचपन से ही एक्ट्रेस को काफी संघर्ष करना पड़ा था, उसके पड़ोसियों ने उसे बड़ा किया।
View this post on Instagram
3. नरगिस ने केवल 15 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। वह समर कैम्प में बच्चों को आर्ट, शिल्प और चीनी मिट्टी की चीज़ें सिखाकर पैसा कमाती थी। शुरुवात में उसने साइकोलॉजी और फैन आर्ट्स में डिग्री हासिल कर ली, क्यों की उसको टीचर बनना था और बच्चों को कला विषय पढ़ाना था। लेकिन अपने डिग्री के अंत में उसने अपना मन बदल लिया। घूमने फिरने की शौक़ीन नरगिस ने अपना ये शौक पूरा करने के लिए मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
4. आपको बता दे की नरगिस सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ही नहीं हैम, बल्कि वह सुपर मॉडल भी रह चुकी है और अभी भी वह मॉडलिंग करती है। नरगिस ने अमेरिका के टॉप मॉडल शो में हिस्सा लिया था और इसके बाद उसने दोबारा पीछे मूड के नहीं देखा।
View this post on Instagram
5. सच कहें तो बॉलीवुड में आने का नरगिस का कोई भी इरादा नहीं था। जब मॉडलिंग करते हुए उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार का ऑफर मिला, तब जाकर उसने बॉलीवुड को समझा और उसे इस इंडस्ट्री में दिलचस्पी हुई।
6. नरगिस फाखरी एक मॉडल है, तो अपने खान पैन पर काफी ध्यान भी देती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की, नरगिस खाने के शौकीन है और वह खुद को फूडी कहलाती है। मिठाइयां उसकी जान है और उसे सबसे ज्यादा रेड वेलवेट केक, गुलाब जामुन, खीर, बंगाली मिठाइयाँ खाना बहुत पसंद है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने खाने के साथ एक्सपेरिमेंट भी किए है। उसने चॉकलेट में डुबोई चींटियां, घोंघे, मगरमच्छ, मेंढक आदि जैसी उटपटांग चीजें भी खाई हैं।
और पढ़े: Aditi Rao Hydari, Nargis Fakhri, More Celebs React To Losing Twitter Blue Tick, Ravi Kishan Asks, “Why Me?”
View this post on Instagram
नरगिस फाखरी को फिल्म रॉकस्टार के बाद भले ही बॉलीवुड में पहचान मिली हो, लेकिन उसको कभी लगा नहीं था की वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेगी। बॉलीवुड के साथ ही नरगिस ने अमेरिकन स्पाई एक्शन कॉमेडी फिल्म Spy में भी काम किया है।
First Published: October 20, 2023 12:32 PMNargis Fakhri Just Revealed Her Skincare Routine And It’s Every Minimalist’s Dream