Narayana Murthy का पुराना वीडियो हुआ वायरल; उन्होंने कहा, “Kareena Kapoor फैन्स को इग्नोर करती है”

एक्ट्रेस की कर दी आलोचना!

Narayana Murthy का पुराना वीडियो हुआ वायरल; उन्होंने कहा, “Kareena Kapoor फैन्स को इग्नोर करती है”

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) काफी मशहूर और जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक है। वही एक्ट्रेस का फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ा है। बॉलीवुड के सितारों को उनके फैन्स जहां देखो वहां घेर लेते है और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने चले जाते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक काफी पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे मशहूर IT कंपनी Infosys के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति (N. R. Narayana Murthy) एक्ट्रेस की आलोचना करते हुए नजर आ रहे है। करीना कपूर अपने फैन्स को जिस तरह से अनदेखा कर देती है, उस बात को देख कर नारायण मूर्ति को काफी बुरा लगा था। इस बारे में वह इस वीडियो में करीना कपूर को बातें सुनाते हुए भी नजर आ रहे है।

लाल सिंह चढ्ढा एक्ट्रेस करीना कपूर खान का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। वैसे तो एक्ट्रेस के रूखे रवैय्ये की वजह से उसके सभी फैन्स वाकिफ है। करीना के इस व्यवहार की वजह से कई बार उसके फैन्स काफी बुरा मान जाते है। कई बार लोग यह भी कहते है की, करीना कपूर काफी अहंकारी है। मीडिया वालों से भी करीना कुछ खास बर्ताव नहीं करती। इसी बर्ताव को एक बार इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने भी देख लिया। नारायण मूर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह करीना कपूर को बातें सुनाते नजर आ रहे है। इस किस्से को बताते हुए मूर्ति ने कहा की, जब वह एक बार फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे, तभी उनके बगल में एक्ट्रेस करीना कपूर बैठी हुई थी। उस दौरान कई लोग करीना कपूर को देख कर उससे मिलने आ रहे थे। लेकिन करीना ने अपने सभी फैन्स को अनदेखा कर दिया।

और पढ़े: Amused At Her Stories, Desi Twitter Floods With ‘Simple Sudha Murthy’ Memes That Are Simply Hilarious!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ENTREPRENEURS OF INDIA (@eoindia)

नारायण मूर्ति ने करीना के इस बर्ताव को काफी कठोर कहा। इतनी बड़ी एक्ट्रेस होक उसके ऐसे बर्ताव से मूर्ति काफी चकित हो गए। उन्होंने ये भी कहा की, करीना की जगह पर वो होते तो उठ कर खड़े हो जाते और लोगों से बातचीत करते। मूर्ति ने कहा की, अगर कोई आपके प्रति स्नेह या आदर दिखाते है, तो आपका भी ये काम होता है की उसी आदर के साथ उस इंसान से बर्ताव करना चाहिए। लोगों को एकदूसरे के साथ अच्छे से बर्ताव करना चाहिए। साथ ही मूर्ति ने यह भी कहा की, लोगों को अपना अहंकार कम करना चाहिए।

और पढ़े: Kareena Kapoor Has A Sweet Compliment For Riddhima Playing Hai Apna Dil Toh Awara On Piano

ENTREPRENEURS OF INDIA नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो की काफी पुराना वीडियो है। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। कई लोगों ने मूर्ति की इस बात को सही कहा है। जहां कई बड़े बड़े स्टार्स लोगों के साथ कठोर बर्ताव करते नजर आते है, वही अब मूर्ति की इन बातों में लोगों को सच्चाई नजर आ रही है।

Sudha Murthy Says After Dilip Kumar, Only Shah Rukh Khan Can Act With Emotion. Ma’am, Welcome To The SRK Fan Club!

First Published: July 25, 2023 6:07 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!